Mehandi Designs: बकरीद पर ये लेटेस्ट डिजाइन लगा देंगे चार चांद, पुराना छोड़ नए को करें ट्राई

बकरीद परिवार, रिश्तों और परंपराओं को साथ लेकर आता है। इस दिन की रौनक सिर्फ कुर्बानी या स्वादिष्ट पकवानों में ही नहीं होती, बल्कि महिलाओं और लड़कियों के हाथों पर सजी खूबसूरत मेहंदी में भी छुपी होती है। हर कोई चाहता है कि उसकी मेहंदी हो सबसे अलग और सबसे स्टाइलिश। अगर आप भी बकरीद पर अपनी हथेलियों को लेटेस्ट और यूनिक डिजाइनों से सजाना चाहती हैं, तो ट्रेंडिंग मेहंदी डिजाइनों को जरूरी ट्राई करें, जो आपके लुक में लगा देंगे चार-चांद।
फिंगर टॉप डिजाइन
अगर आपको ज्यादा भरी-भरी मेहंदी नहीं पसंद, तो फिंगर टॉप डिजाइन आपके लिए परफेक्ट है। इसमें सिर्फ उंगलियों के सिरों पर हल्के फ्लोरल या ज्योमेट्रिक पैटर्न बनाए जाते हैं, जो हाथों को एक क्लासी और सॉफ्ट लुक देते हैं। खासकर कॉलेज गर्ल्स और वर्किंग वुमन के लिए ये डिजाइन बहुत पॉपुलर है।
हाथ के पीछे का डिजाइन
आजकल हथेलियों की बजाय हाथ के पीछे की मेहंदी डिजाइनों का भी ट्रेंड खूब देखने को मिल रहा है। इसमें चेन स्टाइल, ब्रेसलेट पैटर्न या अंगूठी से जुड़ने वाली डिजाइन काफी ट्रेंडिंग है। ये डिजाइन मॉडर्न लुक देने के साथ-साथ आपके ओवरऑल आउटफिट को भी कॉम्प्लिमेंट करता है।
पाकिस्तानी मेहंदी डिजाइन
अगर आप कुछ कल्चरल टच चाहती हैं तो पाकिस्तानी मेहंदी डिजाइन ट्राई करें। इस तरह के डिजाइन हथेलियों से लेकर कोहनियों तक फैले होते हैं। ये डिजाइन न सिर्फ खूबसूरत होते हैं, बल्कि बकरीद जैसे त्योहार के लिए एकदम परफेक्ट हैं।
मॉर्डन मेहंदी डिजाइन
कम समय में अच्छा इम्प्रेशन छोड़ना है? तो मॉर्डन मेहंदी डिजाइनों को चुनें। इन डिजाइनों में न्यूनतम पैटर्न्स, सिंपल कर्व्स और स्ट्रेट लाइन्स के साथ इनोवेटिव टच दिया जाता है। यह युवतियों और नई दुल्हनों के बीच तेजी से पॉपुलर हो रहे हैं।
लेयर मेहंदी डिजाइन
लेयर मेहंदी डिजाइन एक नया और इनोवेटिव ट्रेंड है जिसमें एक ही डिज़ाइन में कई लेयर्स होते हैं, जैसे फ्लोरल के बाद नेट, इससे आपकी मेहंदी को एक थ्री-डायमेंशनल लुक मिलता है, जो देखने में बहुत आकर्षक और यूनिक लगता है।
बकरीद जैसे खास मौके पर हर लड़की चाहती है कि वो सबसे अलग दिखे और खूबसूरत मेहंदी डिजाइनों से बेहतर तरीका क्या हो सकता है? चाहे आप सिंपल पसंद करें या भारी-भरकम, ऊपर दिए गए लेटेस्ट ट्रेंड्स आपको जरूर कुछ नया और खास ट्राई करने की प्रेरणा देंगे।