Kundan Bangles Design: हाथों में खूबसूरत लगेंगे ये कुंदन बैंगल्स डिजाइन, हर साड़ी पर खूब जचेंगे

हर औरत चाहती है कि जब वो साड़ी पहने तो लोग सिर्फ उसके कपड़ों पर नहीं, उसके पूरे लुक पर ध्यान दें, खासकर उसके हाथों पर। हाथों की खूबसूरती सिर्फ मेंहदी या नेलपॉलिश से नहीं बढ़ती, बल्कि सही बैंगल्स से मिलती है, वो रॉयल टच जो किसी भी लुक को परफेक्ट बना देती है। खासकर जब बात हो कुंदन बैंगल्स डिजाइन की, तो ये न सिर्फ ट्रेडिशनल लुक ही नहीं देते हैं, बल्कि हर साड़ी के साथ जचते भी हैं।
कुंदन ब्रेसलेट स्टाइल बैंगल्स
अगर आप ट्रेडिशनल के साथ थोड़ा स्टाइलिश ट्विस्ट चाहती हैं, तो कुंदन ब्रेसलेट स्टाइल बैंगल्स आपके लिए बेस्ट हैं।
ये स्लिम और एलिगेंट होते हैं
मॉडर्न साड़ियों जैसे प्रिंटेड, शिफॉन या जॉर्जेट के साथ शानदार लगते हैं
ऑफिस पार्टी, हल्दी, मेहंदी जैसे फंक्शन में शानदार ऑप्शन
एक हाथ में ब्रेसलेट स्टाइल कुंदन बैंगल और दूसरे में घड़ी पहनें
मीनाकारी वर्क वाले कुंदन
मीनाकारी यानी रंग-बिरंगे पैटर्न और बारीक कारीगरी। जब इसमें कुंदन जड़ जाएं तो ये बैंगल्स किसी राजसी गहने से कम नहीं लगते।
बनारसी या कांजीवरम साड़ियों के साथ परफेक्ट मैच
शादी, रिसेप्शन और बड़े पारिवारिक फंक्शन के लिए बेस्ट चॉइस
पारंपरिक आभूषणों के साथ मेल खाता है इनका फिनिश
मीनाकारी कुंदन बैंगल्स के साथ भारी झुमके या कुंदन नेकलेस पहनें, पूरा लुक रॉयल लगेगा।
पोल्की कुंदन बैंगल्स
पोल्की स्टाइल में बिना कटे हुए कुंदन स्टोन्स होते हैं जो एकदम रॉ लुक देते हैं।
इनकी चमक बहुत सॉफ्ट और नेचुरल होती है
साड़ी चाहे कितनी भी सिंपल हो, पोल्की कुंदन उसे खास बना देते हैं
हर उम्र की महिलाओं पर फबते हैं
पोल्की बैंगल्स को सिंपल सिल्क या कॉटन साड़ी के साथ पहनें, कम मेकअप में भी लुक निखर उठेगा
कुंदन बैंगल्स सिर्फ गहना नहीं, बल्कि एक एहसास हैं। जो हर महिला को रॉयल फील कराते हैं। चाहे आप सिंपल प्रिंटेड साड़ी पहनें या हेवी बनारसी, कुंदन के ये डिजाइन आपके हाथों में अलग ही नूर भर देंगे।