Khatu Shyam Bhajan: सब तेरो सांवरिया सेठ... देशभर में खाटू श्याम के भजनों की धूम, सनते ही चिंताए हो जांएगी दूर

Khatu Shyam Bhajan Lyrics In Hindi
Khatu Shyam Bhajan Lyrics In Hindi: आज देशभर में भगवान खाटू श्याम का जन्मोत्सव धूम-धाम के साथ मनाया जा रहा है। आज जगह-जगह भजन-कीतर्न और पाठ किए जा रहे हैं और बाबा श्याम का जन्मदिन मनाया जा रहा है। सभी जगह सिर्फ खाटू बाबा के भजनों की गूंज सुनाई दे रही हैं। आज के इस पावन अवसर पर यहां हम आपको बाबा श्याम के सबसे फेमस भजनों के बारें में बताने जा रहे हैं, जिन्हें सुनते ही मन की सारी चिंताएँ दूर हो जाएंगी और दिल शांति और आनंद से भर जाएगा।
खाटू श्याम के सबसे फेमस भजन
जन्मदिन बाबा का
जन्म दिन बाबा का
नाच रहा मेरा दिल ये दीवाना आज जन्मदिन बाबा का
जन्म दिन बाबा का
चलो खुशिया मनावा मैं ते मिल के,
खाटू नगरी सजावा हिल मिल के,
नजरो तारा मोज उडावा
लाड लड़ा सा बाबा का,
जन्म दिन बाबा का
तीन बाण के धारी तीनो बाण चलाओ
अंधेरो की नगरी से,
कैसे मैं पार जाऊं,
श्याम अब लेने आजा,
हौसला हार ना जाऊं,
तीन बाण के धारी,
तीनो बाण चलाओ ना,
मुश्किल में है दास तेरा,
अब जल्दी आओ ना,
हारे के सहारे मेरे हारे के सहारे,
हारे के सहारे,
मेरी हार हराओ ना,
तींन बाण के धारी,
तीनों बाण चलाओ ना,
मुश्किल में है दास तेरा,
अब जल्दी आओ ना।।
दीनानाथ मेरी बात छानी कोणी तेरे से
दीनानाथ मेरी बात,
छानी कोणी तेरे से,
आँखड़ली चुराकर बाबा,
जासी कठे मेरे से…
खाटू वाले श्याम तेरी, शरण में आ गयो,
श्याम प्रभु रूप तेरो, नैना में समा गयो,
बिसरावे मत बाबा, हार मानी तेरे से,
आँखड़ली चुराकर…
बालक हु में तेरो श्याम, मुझको निभायले,
दुखड़े को मारयो, मने कालजे लगायले,
पथ दिखलादे बाबा, काड दे अँधेरे से,
आँखड़ली चुराकर…
मुरली अधर पे, कदम तले झूमे हे,
भक्त खड़ा तेरे, चरणा ने चूमे हे,
खाली हाथ बोल कइया, जाऊ तेरे डेरे से,
आँखड़ली चुराकर …
हारा हूँ बाबा पर तुझपे भरोसा है
हारा हूँ बाबा पर तुझपे भरोसा है,
जीतूगा एक दिन मेरा दिल ये कहता है,
मेरे माजी बन जाओ मेरी नाव चला जाओ,
बेटे को बाबा श्याम गले लगा जाओं,
हारा हूँ बाबा पर तुझपे भरोसा है,
मैंने सुना है तू दुखड़े मिटाता बिन बोले भक्तो की बिगड़ी बनता,
मिलता न किनारा है ना कोई और साहरा है,
हारा हूँ बाबा पर तुझपे भरोसा है,
तुमसे ही जीवन मेरा ओ मेरे बाबा कैसे चलेगा समज ना आता
तुम धीर बांधते हो तो सांसे चलती है मुझे समज न आता है मेरी क्या गलती है,
हारा हूँ बाबा पर तुझपे भरोसा है....
लेने आजा खाटू वाले- रिंगस के उस मोड़ पे
आ गया मैं दुनियादारी,
सारी बाबा छोड़ के,
लेने आजा खाटू वाले,
रींगस के उस मोड़ पे,
लेने आजा खाटू वाले,
रींगस के उस मोड पे।।
हार गया मैं इस दुनिया से,
अब तो मुझको थाम ले,
कहा मुझे किसी श्याम भगत ने,
बाबा का तू नाम ले,
अपने पराये छोड़ गए सब,
दिल मेरा ये तोड़ के,
लेने आजा खाटू वाले,
रींगस के उस मोड पे।।
मेरी गाड़ी मेरा बंगला सब तेरो सांवरिया सेठ
मेरी गाड़ी मेरा बंगला,
मेरा पैसा सब तेरा,
सब कुछ तेरो सरकार,
मेरा तो कुछ भी नहीं,
सब तेरो सांवरिया सेठ,
मेरा तो कुछ भी नहीं।।
ये पलोट रोकड़ नोट,
सांवरिया का है सपोर्ट,
मेरे बिजनेस में तेरा हाथ,
मेरा तो कुछ भी नहीं,
मैं तो पुतला हूं सांवरिया सेठ,
चाबी तेरे हाथ में रखी,
मेरी शॉप चले टॉप,
बिजनेस दिया तुझे सौंप,
मैं तो चाकर हूं तेरो रे सांवरिया,
मेरा तो कुछ भी नहीं,
मैं तो दर का हूं तेरा रे भिखारी,
मेरा तो कुछ भी नहीं।
एक फूल गुलाब का लाया हूं चरणों में तेरे अर्पण के लिए
बड़ी दूर से चलकर आया हूँ,
मेरे बाबा तेरे दर्शन के लिए,
मेरे बाबा तेरे दर्शन के लिए,
बड़ी दूर से चलकर आया हूँ,
मेरे बाबा तेरे दर्शन के लिए,
एक फूल गुलाब का लाया हूँ,
चरणों में तेरे अर्पण के लिए......
ना रोली मौली चावल है,
ना धन दोलत की थैली है,
ना रोली मौली चावल है,
ना धन दौलत की थैली है,
दो आँसू बचा कर लाया हूँ,
पूजा तेरी करने के लिए,
बड़ी दूर से चलकर आया हूँ,
मेरे बाबा तेरे दर्शन के लिए,
एक फूल गुलाब का लाया हूँ,
चरणों में तेरे अर्पण के लिए......
उसे आना ही पड़ेगा खाटू में दोबारा
ऐसा है हारे का सहारा,
लगता है सबसे ही प्यारा,
जिसने इसे निहारा,
उसे आना पड़ेगा,
खाटू में दोबारा।।
तर्ज – तेरा साथ है कितना प्यारा।
खाटू के दरबार में,
जो आए एक बार,
जैसे ही करता है वो,
पार वो तोरण द्वार,
लगता है ऐसे,
पकड़ा हो जैसे,
इसी ने हाथ हमारा,
उसे आना पडेगा,
खाटू में दोबारा।।
