मॉनसून में घर में घुस आते हैं मच्छर, चींटियां और दीमक! तो अपनाएं ये घरेलू उपाय, अनचाहे मेहमानों की होगी छुट्टी

pest free home monsoon
X

pest free home monsoon

pest free home in monsoon: मानसून में नमी और ठहरे पानी के चलते घरों में मच्छर, कॉकरोच, दीमक और चूहे जैसे कीड़े-मकौड़े आसानी से पनपने लगते हैं। विशेषज्ञों के मुताबिक सिरका, तुलसी जैसे आसान घरेलू उपाय अपनाकर इनसे बचाव संभव है।

pest free home in monsoon: मॉनसून आते ही जहां एक तरफ गर्मी से राहत मिलती है, वहीं दूसरी तरफ कीड़े-मकोड़ों की आफत भी साथ आ जाती है। घरों में मच्छर, दीमक, कॉकरोच, चींटियां और चूहे जैसे अनचाहे मेहमान घुस आते हैं। नमी और ठहरे पानी की वजह से इनका फैलाव और बढ़ जाता है।

मच्छर जहां डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया जैसी गंभीर बीमारियां फैलाते हैं। वहीं कॉकरोच सांस की एलर्जी और अस्थमा को ट्रिगर करते हैं। दीमक चुपचाप आपके कीमती फर्नीचर को खोखला कर सकते हैं, जबकि चींटियां और चूहे किचन और पैंट्री में खाना बर्बाद कर बीमारियां फैला सकते हैं।

किचन की ओर क्यों भागते हैं कीड़े?

पेस्ट कंट्रोल के विशेषज्ञों के मुताबिक, किचन में कीड़ों का आकर्षण तीन चीजों से होता है-खाना, गर्मी और नमी।

  • बिखरे हुए खाने के टुकड़े और खुले कंटेनर चींटियों और मक्खियों को आकर्षित करते हैं।
  • चूल्हे और उपकरणों की गर्मी की वजह से किचन आमतौर पर घर के दूसरे हिस्सों से गर्म होता है, जिससे कीड़े वहां पहुंच जाते हैं।
  • सिंक, पाइपलाइन की लीकेज और कोनों में मौजूद नमी के कारण भी कीड़े वहां पहुंच जाते हैं।

घरेलू उपाय जो दिलाएं राहत

  • किचन रखें साफ-सुथरा- किचन की सफाई को प्राथमिकता दें। रोज़ाना काउंटर और फर्श को पोंछें, खाना गिरने न दें और कंटेनर ढककर रखें।
  • सिरका का प्रयोग करें-सफेद सिरका और पानी को बराबर मात्रा में मिलाकर स्प्रे बनाएं और किचन की सतहों पर छिड़कें। इसकी तेज गंध चींटियों और मक्खियों को दूर रखती है।
  • तुलसी के पत्ते रखें- छोटे कटोरों में तुलसी के ताज़े पत्ते रखें या खिड़की के पास तुलसी का पौधा लगाएं। यह मच्छरों और मक्खियों को दूर रखने में मदद करता है।
  • एसेंशियल ऑयल्स का इस्तेमाल करें- पुदीना, नीलगिरी या लैवेंडर ऑयल की कुछ बूंदें पानी में मिलाकर स्प्रे करें। आप रुई में तेल डालकर किचन के कोनों में भी रख सकते हैं।
  • खीरे का जादू- चींटियों से परेशान हैं? जहां से वे घर में घुसती हैं वहां पर खीरे के टुकड़े रखें। चींटियों को खीरे की कड़वाहट पसंद नहीं आती।

मानसून में कीटों से सुरक्षा के लिए थोड़ी सी सावधानी और ये घरेलू उपाय आपको बड़ी समस्याओं से बचा सकते हैं।

(प्रियंका कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story