Janmashtami 2025: लड्डू गोपाल के जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं, इन संदेशों से दें जन्माष्टमी की बधाई

Janmashtami 2025 Wishes
X

Janmashtami 2025 Wishes 

Janmashtami 2025 पर लड्डू गोपाल के 5,252वें जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं भेजें। यहां पाएं सुंदर शुभकामना संदेश, शायरी, कोट्स और कान्हा जी की फोटो, जिन्हें आप दोस्तों और परिवार के साथ WhatsApp पर शेयर कर सकते हैं।

Janmashtami 2025: आज 16 अगस्त 2025 को नंदलाल कृष्ण कन्हैया का जन्मदिवस है, जिसे जन्माष्टमी के रूप में पूरे देश में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इस बार भगवान विष्णु के आठवें अवतार बांके बिहारी का 5,252वां जन्मोत्सव मनाया जा रहा है। इस खास दिन को भक्तजन बडे़ ही श्रद्धा और प्रेम के साथ मनाते हैं।

ऐसे में इस दिन की शुरुआत अधिकतर लोग अपने करीबियों और दोस्तों को ऑनलाइन बधाई संदेश भेजकर करते हैं। यहां हम आपके लिए बेहतरीन बधाई संदेश (Janmashtami 2025 Wishes) और क्वॉट्स (quotes), शायरी और नट-खट कान्हा के कई सुंदर फोटो लेकर आएं है, जिनमें से आप अपने लिए कुछ अच्छे और बेतरीन फोटो-संदेश को चुनकर दोस्तों के साथ व्हाट्सऐप पर शेयर कर सकते हैं। आइए देखें...

Janmashtami 2025: बेस्ट विशेज और क्वॉट्स


  • भगवान श्रीकृष्ण की बांसुरी आपके जीवन को खुशी और आनंद से भर दे। जन्माष्टमी 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं!
  • इस पावन जन्माष्टमी पर आपका जीवन दिव्य आशीर्वादों से भर जाए।
  • आपका दिन प्रेम, हँसी और भक्ति से परिपूर्ण हो — जन्माष्टमी की शुभकामनाएं!
  • श्रीकृष्ण की दिव्य उपस्थिति जीवन के हर कदम पर आपका मार्गदर्शन करे।
  • इस जन्माष्टमी पर आपको प्रेम और दिव्य आशीर्वाद भेज रहा हूँ।

1. कृष्णा जिनका नाम, गोकुल जिनका धाम,

ऐसे श्री कृष्ण को, हम सबका प्रणाम।

जन्माष्टमी की शुभकामनाएं!

2. राधा की चाहत है कृष्णा,

उसके दिल की राहत है कृष्णा,

चाहे कितना भी रुला ले ये संसार,

हमें हर दर्द में राहत है कृष्णा।


3. सजाओ घर को दीपों से,

भर लो मन को भक्ति से।

आ गया है वो नटखट लाल,

जिससे रोशन है ये सारा ब्रजधाम।

4. उसकी मुस्कान में जादू है,

बंसी की धुन में प्यार है।

जो भी देखे कृष्ण को,

बस वही सबसे धनवान है।


5. ना राधा बिना कृष्ण अधूरे,

ना कृष्ण बिना राधा पूरे।

प्यार की जो मिसाल बन गए,

वो राधा-कृष्ण हमारे दिलों में बसे।

6. कभी माखन चुराएं, कभी बंसी बजाएं,

कभी राधा संग रास रचाएं।

हर रूप में बस प्यारे लगते हैं,

कृष्णा सबके दिलों में बसते हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story