Janhvi Kapoor Bridal Look: जाह्नवी कपूर के ब्राइडल लुक ने उड़ाएं फैंस के होश, तस्वीरें हुईं वायरल

Janhvi Kapoor Bridal Look: बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर ने अपने लेटेस्ट ब्राइडल लुक से सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। ऑरेंज-रेड, येलो, और मल्टीकलर लहंगे और हैवी ज्वेलरी में जाह्नवी किसी राजकुमारी से कम नहीं लग रही हैं। जैसे ही एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर ये तस्वीरें शेयर कीं, फैंस कमेंट्स में उनकी खूबसूरती की जमकर तारीफ करने लगे।
दरअसल हाल ही में जान्हवी कपूर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर ब्राइडल लुक में कुछ तस्वीरें शेयर कीं जो अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई हैं। इन खूबसूरत तस्वीरों के साथ जाह्नवी ने लिखा, कुछ पल बस आपके साथ रहते हैं।इसलिए नहीं कि उनका क्या मतलब है, बल्कि इसलिए कि वे आपको कैसा महसूस कराते हैं।
तस्वीरों में क्या है खास?
इस ट्रेडिशनल आउटफिट के साथ उन्होंने हैवी ज्वेलरी कैरी की है, जिसमें नेकलेस, मांग टीका और ईयररिंग्स शामिल हैं। उनका यह लुक न केवल शादी सीजन के लिए इंस्पिरेशन बन गया है, बल्कि सोशल मीडिया पर फैशन लवर्स के बीच चर्चा का विषय भी बन गया है।फैंस की प्रतिक्रियाएं जान्हवी कपूर का यह नया अवतार देखते ही सोशल मीडिया पर यूज़र्स ने जमकर कमेंट्स किए।
एक यूज़र ने लिखा, “बहुत ही प्यारी और खूबसूरत।” दूसरे ने लिखा, “माशा अल्लाह… रॉयल प्रिंसेस।” एक फैन ने जान्हवी की तुलना अन्य अभिनेत्रियों से करते हुए लिखा, “कई एक्ट्रेसेज़ को देखा है, लेकिन जान्हवी उनसे कहीं ज्यादा खूबसूरत हैं।”
जाह्नवी कपूर का वर्कफ्रंट
वर्कफ्रंट की बात करें तो जान्हवी कपूर जल्द ही ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ में नज़र आएंगी। इस फिल्म में उनके साथ वरुण धवन मुख्य भूमिका में होंगे। इसके अलावा फिल्म में सान्या मल्होत्रा और रोहित श्रॉफ भी अहम किरदार में दिखाई देंगे।
बता दें कि शशांक खेतान द्वारा निर्देशित यह फिल्म इस 'दशहरा', 2 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
– काजल सोम
