टर्टलनेक टॉप और मरून ब्लेजर में नजर आईं एक्ट्रेस जान्हवी कपूर, देखिए उनका एयरपोर्ट लुक

Janhvi Kapoor Airport Look: एक्ट्रेस जान्हवी कपूर ने इतना खूबसूरत लुक अपनाया कि, लोग उनपर से कुछ देर तक तो निगाह नहीं हटा पाए. दरअसल उन्हें मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया, जहां उनका ट्रैवल लुक काफी चर्चा में रहा। जान्हवी ने इस मौके पर ब्लैक टर्टलनेक टॉप के साथ मैरून ब्लेजर और फिटेड पैंट्स पहनी थीं। इस पूरे लुक में उनका कॉन्फिडेंस और एलिगेंस साफ झलक रहा था।
बता दें, अपने लुक को पूरा करते हुए एक्ट्रेस जान्हवी ने ब्लैक लोफर्स, एक क्लासिक ब्लैक बैग और डायमंड स्टड इयररिंग्स पहने थे। हालांकि स्टाइलिश एक्सेसरीज़ ने उनके आउटफिट को और भी निखार दिया था।
जान्हवी के आउटफिट की खास बात क्या थी?
खास बात ये रही कि, एक्ट्रेस जान्हवी का यह लुक ना तो ज्यादा था और ना ही बहुत कैज़ुअल, यानी एकदम बैलेंस्ड और ट्रेंडी लग रहा था। ब्लैक टर्टलनेक टॉप और टाइट फिटेड पैंट उनके फिगर को खूबसूरत तरीके से हाईलाइट कर रही थी। वहीं, मैरून ब्लेज़र ने उनके लुक को क्लासिक और मार्डन टच दे दिया था। एयरपोर्ट स्टाइल में भी वो पूरी तरह से रेड कार्पेट के लिए तैयार हो रही हैं, ऐसी लग रही थीं।
जान्हवी का मेसी बन लुक
एक्ट्रेस जान्हवी कपूर ने अपने बालों को मेसी बन में बांध रखा था। यानी गर्मियों वाली स्टाइल की हुई थी। वहीं उनके मेकअप की बात की जाए तो उन्हेंने सॉफ्ट फेस, लाइट लिप ग्लॉस और थोड़ा आईलाइनर लगाया हुआ था। लेकिन जो सबसे ज्यादा अच्छा लग रहा, वो था उनका सनग्लासेस लुक। क्योंकि बाकी सबकुछ तो उन्होंन सिंपल रखा हुआ था। लेकिन सनग्लासेस ने पूरा लुक बदल दिया था।
कहां के लिए रवाना हुई थीं जान्हवी कपूर
अब बात करें उनके इस एयरपोर्ट लुक के पीछे की खास वजह की तो दरअसल जान्हवी कपूर अपने आने वाली फिल्म ‘होमबाउंड’ के प्रमोशन के लिए कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 की ओर रवाना हुई थीं। ये फिल्म उन सेक्शन में दिखाई जाएगी, जो दुनियाभर के आर्टिस्टिक सिनेमा को पेश करने के लिए खासतौर पर बनाया गया है।
