Rangoli Designs: दिवाली पर IPhone के कवर से बनाएं गणेश जी की रंगोली, देखते ही रह जाएंगे पड़ोसी; देखें video

Rangoli Designs for diwali 2025
X

Rangoli Designs for diwali 2025

दिवाली 2025 के मौके पर घर को सजाने के लिए यहां हम आपको यूनिक और नए रंगोली डिजाइन आईडिया बता रहे हैं। iPhone के कवर से आप सुंदर गणेश जी की रंगोली बना सकते हैं, जो दिखने में काफी सुंदर लगेगी। देखें वीडियो

Rangoli Designs For Diwali 2025: आज दिवाली 2025 का पर्व है। इस शुभ अवसर पर मिठाइयों के साथ घर की भी खूब साज-सज्जा की जाती हैं। घरों की चौखटों पर तोरण लगाना, आप पत्तों लगाना, शुभ-लाभ लिखने के साथ रंगोली बनाने का भी विशेष महत्व होता है। यदि आप भी अपने घर के लिए कुछ स्पेशल और सिंपल रंगोली डिजाइन देख रहे हैं, तो यहां हम आपके लिए रंगोली बनाने का एक यूनिक और नया तरीका बताने जा रहे हैं, जिसे देखकर आप काफी शॉक्ड हो जाएंगे। जी हां... दरअसल इस्ंटाग्राम पर iPhone के कवर से बनी एक रंगोली काफी वायरल हो रही हैं, जो दिखने में काफी खूबसूरत हैं।

वीडियों में देखा जा सकता है कि कैसे iPhone के कवर का इस्तेमाल करके गणेश जी की खूबसूरत आकृति बनाई हैं। इस डिजाइन से आपके घर में दिवाली की रौनक तो बढ़ेगी ही, साथ ही आपके पड़ोसी भी देखे बिना नहीं रह पाएंगे। तो तैयार हो जाइए, एक नयी तरह की रंगोली बनाने के लिए।

IPhone के कवर से बनाएं गणेश जी की रंगोली

वीडियो की तरह सबसे पहले आईफोन का कवर लें। फिर इसके चारों ओर पीले या फिर आपकी पसंद का रंग अच्छे डालें। इसके बाद चारों ओर दूसरे रंग से पत्ती के डिजाइन क्रिएट करें औऱ फिर चम्मच की मदद से इसे फैला लें। इसके बाद, बीच में गणपति जी की आकृति क्रिएट करने की कोशिश करें।

आखिरी में वीडियो के जैसे इसके आस-पास फूल पत्ती बनाकर इसे और अधिक खूबसूरत बनाएं। इस तरह की रंगोली दिवाली के मौके पर काफी अच्छी लगेगी। घर के आंगन या फिर पूजा की जगह पर आप इस तरह की रंगोली जरूर ट्राय करें।



WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story