Color Of The Year: फैशन की दुनिया में इन पैनटोन का ‘कलर ऑफ द ईयर’ मोचा मूस

फैशन की दुनिया में इन पैनटोन का ‘कलर ऑफ द ईयर’ मोचा मूस
मधुरिमा राजपाल, भोपाल: फैशन की दुनिया में बदलाव एक आम चीज है फिर वह बदलाव ड्रेसिंग स्टाइल को लेकर हो या कलर्स के चयन को लेकर, जिस तरह बदलता मौसम और बदलती जीवन शैली के अनुसार फैशन का ट्रेंड भी बदलता है, उसी तरह नया कलर भी फैशन इंडस्ट्री में उभर कर आता है और इसे कलर ऑफ द ईयर का खिताब हासिल हो जाता है। ऐसे में कलर ऑफ ईयर को फैशन डिजाइनर्स अपने डिजाइनर आऊटफिट के साथ साथ एक्सपेंसिव एसेसरीज में भी इस्तेमाल करते हैं और इंडस्ट्री में भी यही कलर पूरे साल ट्रेंडिंग होता है।
हर रंग के आउटफिट के साथ परफेक्ट मिक्स एंड मैच होता है मोचा मूस
इस बार 2025 में पैनटोन का ‘कलर ऑफ द ईयर’ मोचा मूस है। जो इस साल ट्रेंड करेगा, ब्राउन शेड के इस कलर को न्यूड कलर की कैटेगरी में रखा गया है जिससे कई लोग मिट्टी का कलर भी कहते हैं। मोचा मूस के इस शेड में आपको शिमर, मेटेलिक, साटन, प्लेन और एम्ब्राइडरी वर्क हर चीज मिल जाएगी। साथ ही, लेदर में भी कई सारे लोग इस कलर को ट्राई करना पसंद करते हैं। मोचा मूस कलर सटल होता है इसलिए हर रंग के आउटफिट के साथ परफेक्ट मिक्स एंड मैच होता है।
कैजुअल और फॉर्मल वियर दोनों में परफेक्ट लुक देता मोचा मूस
राजधानी की फैशन डिजाइनर विशाखा श्रीवास्तव ने बताया कि पैनटोन का कलर आॅफ द ईयर मोचा मूस भूरा रंग है, जो चॉकलेट और कॉफी के स्वादिष्ट गुणों को दर्शाता है। इसके साथ ही इस कलर में जहां आपका लुक काफी एलिगेंट नजर आता है वहीं इस कलर से बनी डिजाइनर ड्रेसेस काफी एक्सपेंसिव और आपकी पर्सनालिटी को एक अलग पहचान भी देती है। विशाखा ने कहा कि ऐसा नहीं है कि मोचा मूस को कैजुअल वियर में ही पहना जा सकता हैं। बल्कि फॉर्मल वियर में भी मोचा मूस काफी अट्रेक्टिव और एक्सपेंसिव ही लगता हैं। इसके साथ ही यह एक सटल कलर है जिसके साथ आप किसी भी कलर की एसेसरीज कैरी कर सकते हैं।
क्या है पैनटोन का कलर ऑफ द ईयर
पैनटोन एक ग्लोबल कलर लेंगवेज सिस्टम है जो प्रिंटिंग, डिजाइन, फैशन जैसे विभिन्न उद्योगों में रंगों को सटीक रूप से निर्दिष्ट करता है। पैनटोन द्वारा चयनित कलर ऑफ इ ईयर को दुनिया भर के निमार्ताओं और मार्केटिंग कम्पनीज द्वारा अपनाया जाता है और उस साल यही कलर फैशन से लेकर हर एक सेक्टर में ट्रेंडिंग रहता है। इस बार 2025 के लिए पैनटोन ने मोचा मूस को ‘कलर आॅफ द ईयर’ घोषित किया है।
फैशन मैगजीन से लेकर फैशन शोज में ट्रेंडिंग मोचा मूस
कॉस्मोपॉलिटन, वोग, वर्व, एली और फेमिना जैसी पापुलर फैशन मैगजीन के कवर पेज से लेकर उसमें पब्लिश पिक्चर्स में भी पैटोन के कलर ऑफ द ईयर को ध्यान में रखा जाता है साथ ही नेशनल और इंटरनेशनल फैशन शोज में भी कलर ऑफ द ईयर ट्रेंडिंग है यही नहीं पूरे साल फैशन डिजाइनर्स द्वारा डिजाइनड आऊटफिट में भी यही कलर ट्रेंडिंग रहते हैं। खासकर फैशन शो में जब बात शो स्टॉपर की हो तो उसके आऊटफिट में कलर ऑफ द ईयर का ध्यान रखा जाता है।
एसेसरीज में पेयरिंग कर सकते हैं मोचा मूस
विशाखा ने कहा कि ऐसा नहीं है कि इस कलर में आप केवल डिजाइनर आऊटफिट ही ट्राय करें इस कलर में आप एसेसरीज को भी पेयरिंग कर सकते हैं। जैसे मोचा मूस कलर के डिजाइनर सन ग्लासेस, क्लच, पर्स या बैग्स या अन्य कोई एसेसरीज। क्योंकि यह एक सटल कलर है जो हर एक ड्रेस के साथ आपको चॉर्मिंग और अट्रेक्टिव लुक देगा।
स्टाइल के साथ ऐलिगेंट लुक देता मोचा मूस
विशाखा ने कहा कि स्टाइलिंग के लिए केवल डिजाइनर ड्रेसेस ही मायने नहीं रखती बल्कि कलर का चयन भी आपके लुक को अट्रेक्टिव और इम्प्रेसिव बनाता है। उन्होंने कहा कि जहां मोचा मूस कलर में डिजाइनर साड़ी खास लगेगी वहीं इस कलर में इंडो वेस्टर्न और वेस्टर्न आऊटफिट्स भी खास स्टाइलिंग देंगे। या हम कह सकते हैं कि यह कलर आपको स्टाइल के साथ ऐलिगेंट लुक देगा। जिससे आप लगेंगे सबसे अलग, सबसे जुदा।