Skin Care With Milk: कच्चे दूध से स्किन में आएगा नया ग्लो! इन चीजों को मिलाकर करें यूज़

raw milk uses for skin care
X

कच्चे दूध से स्किन केयर के टिप्स।

Skin Care With Milk: स्किन केयर में कच्चा दूध बेहद असरदार हो सकता है। आइए जानते हैं चेहरे का ग्लो बढ़ाने के लिए इस्तेमाल का तरीका।

Skin Care With Milk: आप अगर बाजार की महंगी क्रीम और सीरम से थक चुके हैं, तो अब किचन का सबसे असरदार ब्यूटी इंग्रेडिएंट कच्चा दूध आज़मा सकते हैं। इसमें मौजूद लैक्टिक एसिड, विटामिन और प्रोटीन स्किन को नेचुरल तरीके से साफ, नरम और ग्लोइंग बनाते हैं। कच्चा दूध न सिर्फ चेहरे से गंदगी हटाता है, बल्कि टैनिंग, डलनेस और ड्रायनेस जैसी स्किन प्रॉब्लम्स को भी जड़ से खत्म करता है।

सर्दियों में जब स्किन रूखी और बेजान लगने लगती है, तब कच्चा दूध स्किन के लिए नेचुरल मॉइश्चराइज़र का काम करता है। अगर इसे कुछ खास घरेलू चीज़ों के साथ मिलाकर यूज़ किया जाए, तो इसका असर कई गुना बढ़ जाता है।

कच्चा दूध 5 तरीके से करें यूज़

कच्चा दूध और हल्दी - नेचुरल ब्राइटनिंग पैक

एक चम्मच कच्चे दूध में चुटकीभर हल्दी मिलाकर चेहरे पर लगाएं। 10 मिनट बाद गुनगुने पानी से धो लें। यह फेसपैक चेहरे की टैनिंग हटाकर ग्लो बढ़ाता है और दाग-धब्बे कम करता है।

कच्चा दूध और शहद - डीप मॉइस्चर के लिए बेस्ट

1 चम्मच शहद में 1 चम्मच कच्चा दूध मिलाएं और चेहरे पर मसाज करें। यह स्किन को हाइड्रेट रखता है और नेचुरल सॉफ्टनेस लाता है। सर्दियों में यह ड्राई स्किन वालों के लिए बेस्ट उपाय है।

कच्चा दूध और बेसन - स्किन क्लीनिंग मास्क

1 चम्मच बेसन में थोड़ा कच्चा दूध मिलाकर पेस्ट बना लें। चेहरे पर 15 मिनट लगाएं और सूखने पर धो लें। यह फेसपैक स्किन से एक्स्ट्रा ऑयल हटाकर क्लीन और फ्रेश लुक देता है।

कच्चा दूध और गुलाबजल - नेचुरल टोनर

गुलाबजल और कच्चा दूध बराबर मात्रा में मिलाकर रूई से चेहरे पर लगाएं। यह स्किन को ठंडक देता है और रोमछिद्रों को टाइट करता है। रोज़ाना इस्तेमाल से स्किन में नेचुरल ग्लो आता है।

कच्चा दूध और नींबू - पिंपल्स से राहत

1 चम्मच दूध में कुछ बूंदें नींबू का रस मिलाएं। चेहरे पर हल्के हाथों से लगाकर 5 मिनट बाद धो लें। यह स्किन को डीटॉक्स करता है और पिंपल्स कम करने में मदद करता है।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।

(लेखक:कीर्ति)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story