Potato Peels: आलू के छिलकों से भी हो सकती है स्किन केयर, इस तरीके से करें इस्तेमाल, आएगा ग्लो

आलू के छिलकों से स्किन केयर के टिप्स।
Potato Peels: आलू हमारे किचन की सबसे आम सब्जियों में से एक है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसके छिलके भी आपकी स्किन के लिए किसी सुपरफूड से कम नहीं? अक्सर हम सब्जी बनाते समय आलू के छिलकों को कचरे में फेंक देते हैं, जबकि इनमें एंटीऑक्सीडेंट्स, विटामिन बी6, विटामिन सी और मिनरल्स मौजूद होते हैं, जो त्वचा को ग्लोइंग, साफ और हेल्दी बनाने में मदद करते हैं। आलू के छिलकों का सही तरीके से इस्तेमाल करके आप घर बैठे स्किन की कई समस्याओं को कम कर सकते हैं।
टैनिंग हो, डलनेस हो, पिगमेंटेशन हो या स्किन का नेचुरल ग्लो कम होना आलू के छिलके हर समस्या में असरदार साबित हो सकते हैं। खास बात यह है कि ये पूरी तरह नेचुरल होते हैं, इसलिए सेंसिटिव स्किन पर भी आसानी से इस्तेमाल किए जा सकते हैं।
स्किन केयर के लिए आलू के छिलकों का उपयोग
ग्लोइंग स्किन के लिए आलू के छिलकों की मसाज: ताज़े आलू के छिलके लें और उनका गूदा अंदर की तरफ रखते हुए चेहरे पर हल्के हाथों से मसाज करें। इसमें मौजूद स्टार्च और विटामिन सी स्किन टोन को ब्राइट करते हैं और डलनेस को कम करते हैं। रोजाना 5 मिनट मसाज करने से चेहरा साफ और फ्रेश दिखने लगता है।
टैनिंग हटाने के लिए आलू छिलका पैक: आलू के छिलकों को पीसकर उसका पेस्ट बना लें। इसमें थोड़ा सा गुलाबजल मिलाकर टैनिंग वाले हिस्से पर लगाएं। 15 मिनट बाद धो दें। इस पैक में एंटी-पिगमेंटेशन गुण होते हैं, जो सनटैन और डार्क स्पॉट्स कम करते हैं।
पिंपल्स और दाग धब्बों से राहत: आलू के छिलकों में हल्के एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं। यदि चेहरे पर पिंपल्स या दाग हैं, तो छिलके को सीधे प्रभावित जगह पर रगड़ें। यह इंफ्लेमेशन कम करता है और पोर्स को साफ करता है, जिससे धीरे-धीरे दाग हल्के पड़ने लगते हैं।
डार्क सर्कल्स के लिए छिलका थैरेपी: आलू के छिलकों को कुछ मिनट ठंडे पानी में भिगोकर आंखों के नीचे रखें। इससे ठंडक मिलती है और आई एरिया की सूजन कम होती है। आलू में मौजूद स्टार्च डार्कनेस को हल्का करने में मदद करता है।
स्किन एक्सफोलिएशन के लिए छिलका स्क्रब: सूखे आलू के छिलकों को पीसकर उसमें थोड़ी दही या एलोवेरा जेल मिलाएं। इसे चेहरे पर स्क्रब की तरह इस्तेमाल करें। यह डेड स्किन हटाकर चेहरे को स्मूद और ब्राइट बनाता है।
(Disclaimer: इस आर्टिकल में दी गई सामग्री सिर्फ जानकारी के लिए है। हरिभूमि इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी सलाह या सुझाव को अमल में लेने से पहले किसी विशेषज्ञ/डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।)
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।
