Microwave Using Tips: माइक्रोवेव करते हैं इस्तेमाल? जान लें सही तरीके से क्लीनिंग और यूज का तरीका

माइक्रोवेव इस्तेमाल करने और क्लीनिंग के टिप्स।
Microwave Using Tips: माइक्रोवेव करते हैं इस्तेमाल? जान लें सही तरीके से क्लीनिंग और यूज का तरीका माइक्रोवेव आज हर किचन का अहम हिस्सा बन गया है। इससे खाना गरम करने से लेकर बेकिंग और ग्रिलिंग तक का काम आसान हो गया है। लेकिन रोज़ाना के इस्तेमाल के चलते इसमें तेल, मसालों और भाप की वजह से गंदगी जम जाती है, जिससे बदबू भी आने लगती है और माइक्रोवेव की कार्यक्षमता पर असर पड़ता है। ऐसे में समय-समय पर इसकी सफाई और सही देखभाल जरूरी हो जाती है।
कई लोग माइक्रोवेव को चलाना तो जानते हैं, लेकिन उसे सही तरीके से इस्तेमाल नहीं करते। कभी मेटल के बर्तन डाल देते हैं तो कभी ओवरहीटिंग कर देते हैं। इससे माइक्रोवेव खराब हो सकता है या खाना जल सकता है। यहां हम आपको बताएंगे माइक्रोवेव को साफ करने के आसान टिप्स और उसे सुरक्षित तरीके से इस्तेमाल करने के जरूरी उपाय, ताकि आपका माइक्रोवेव लंबे समय तक सही काम करता रहे।
स्टीम क्लीनिंग का तरीका अपनाएं
माइक्रोवेव को क्लीन करने का सबसे आसान तरीका है स्टीम क्लीनिंग। एक बाउल में पानी, नींबू के टुकड़े या सिरका डालें और इसे 5 मिनट तक माइक्रोवेव में चलाएं। इससे अंदर भाप बनेगी, जो जमी हुई गंदगी को ढीला कर देगी। फिर एक सूखे कपड़े या माइक्रोफाइबर से अंदर की सतह को पोंछ लें।
हर इस्तेमाल के बाद करें वाइप
हर बार माइक्रोवेव इस्तेमाल करने के बाद अंदर की दीवारों और प्लेट को गीले कपड़े से पोंछना एक अच्छी आदत है। इससे ताजगी बनी रहती है और गंदगी जमने का मौका नहीं मिलता। हफ्ते में एक बार डीप क्लीनिंग करना भी जरूरी है, खासकर अगर आप मसालेदार खाना गर्म करते हैं।
मेटल बर्तन से बचें
माइक्रोवेव में कभी भी मेटल या स्टील के बर्तन न रखें। इससे स्पार्क आ सकता है और मशीन खराब हो सकती है। माइक्रोवेव-सेफ ग्लास, सेरामिक या प्लास्टिक कंटेनर ही इस्तेमाल करें। बर्तन पर "microwave safe" लिखा हो, तभी उसे अंदर रखें।
ओवरहीटिंग से बचें
कई बार लोग खाना जल्दी गर्म करने के चक्कर में टाइम ज़्यादा सेट कर देते हैं, जिससे खाना जल सकता है या माइक्रोवेव ओवरहीट हो सकता है। हमेशा टाइम और टेम्परेचर का संतुलन बनाए रखें। अगर खाना फ्रोजन है, तो उसे "defrost" मोड में ही गर्म करें।
दरवाजा हमेशा बंद रखें
माइक्रोवेव का दरवाजा इस्तेमाल के बाद ठीक से बंद करें और ध्यान रखें कि उसमें कोई दरार या टूट-फूट न हो। दरवाजा सही से बंद न होने पर हीटिंग में दिक्कत आ सकती है और रेडिएशन का रिसाव भी संभव है।