Ice Cube Use: ड्रिंक ही ठंडा नहीं करते आइस क्यूब, घर के 5 काम भी बनाते हैं आसान, जानकर होंगे हैरान

ice cubes uses for domestic work
X

बर्फ के टुकड़ों से घर के काम बनाएं आसान।

Ice Cube Use: आमतौर पर आइस क्यूब यानी बर्फ के टुकड़ों का उपयोग ड्रिंक्स को ठंडा करने का ही समझा जाता है। हालांकि, ये घर के कई काम आसान बनाने में मददगार होते हैं।

Ice Cube Use: आइस क्यूब यानी बर्फ का छोटा टुकड़ा सिर्फ पेय पदार्थों को ठंडा करने के लिए नहीं होता। यह किचन के बाहर भी कई घरेलू कामों में बेहद उपयोगी साबित हो सकता है। बर्फ की यही खासियत इसे हर घर का छोटा मगर स्मार्ट सहायक बना देती है।

आम तौर पर लोग आइस क्यूब को सिर्फ गर्मी से राहत पाने का साधन मानते हैं, लेकिन इसकी उपयोगिता इससे कहीं अधिक है। चाहे फैब्रिक की देखभाल करनी हो या स्किन केयर करनी हो, आइस क्यूब से जुड़े कई ऐसे हैक्स हैं जो घर के छोटे-छोटे कामों को आसान बना सकते हैं। आइए जानें ऐसे ही 5 घरेलू उपाय, जिनमें आइस क्यूब आपकी मदद कर सकता है।

कपड़ों से गम चिपकने पर करें सफाई आसान

अगर कपड़ों पर च्युइंग गम चिपक जाए तो आइस क्यूब एक बेहतरीन समाधान है। बर्फ के टुकड़े को गम पर रगड़ें, जिससे वह सख्त हो जाएगा। फिर चाकू या स्क्रैपर की मदद से उसे आसानी से निकाला जा सकता है। यह तरीका कपड़े को नुकसान पहुंचाए बिना गम हटाने में असरदार है।

त्वचा को चमकदार और ताजगी से भरपूर बनाएं

चेहरे पर थकान और सूजन दिख रही हो तो आइस क्यूब का इस्तेमाल करें। बर्फ को किसी साफ कपड़े में लपेटकर चेहरे पर धीरे-धीरे घुमाएं। इससे ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है और त्वचा में ताजगी व चमक आती है। रोजाना इसका इस्तेमाल करने से स्किन पोर्स भी टाइट होते हैं।

फ्रिज से बदबू दूर करने के लिए

फ्रिज में कभी-कभी अजीब सी बदबू आ जाती है। ऐसे में आइस क्यूब की ट्रे में बेकिंग सोडा डालें और उन्हें फ्रीज़ कर लें। इन आइस क्यूब्स को फ्रिज में रख देने से वह बदबू को सोख लेते हैं और ताजगी बनाए रखते हैं। यह एक सस्ता और कारगर घरेलू उपाय है।

चावल में ज्यादा नमक हो जाए तो बर्फ से पाएं समाधान

अगर चावल में नमक ज्यादा हो जाए, तो उसमें एक या दो आइस क्यूब डाल दें और कुछ मिनट बाद निकाल लें। बर्फ नमक को सोख लेती है, जिससे चावल का स्वाद संतुलित हो जाता है। यह एक पारंपरिक मगर बेहद असरदार घरेलू ट्रिक है।

घर के पौधों को धीरे-धीरे पानी देने के लिए

घरों में रखे गमले वाले पौधों को सही मात्रा में पानी देना जरूरी है। आइस क्यूब को पौधे की मिट्टी पर रख देने से वह धीरे-धीरे पिघलता है और जड़ों तक नमी पहुंचाता है। इससे पौधों को न तो पानी की अधिकता होती है, न ही कमी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story