Home Gardening: बच्चों को सिखाएं होम गार्डनिंग, 5 टिप्स से सीख जाएंगे प्लांटेशन और देखरेख

बच्चे को होम गार्डनिंग सिखाने के टिप्स।
Home Gardening: आजकल के बच्चे मोबाइल और टीवी में इतने व्यस्त हो गए हैं कि उन्हें नेचर से जुड़ने का मौका ही नहीं मिलता। लेकिन अगर आप उन्हें होम गार्डनिंग की आदत डाल दें, तो न सिर्फ उनका समय बेहतर तरीके से बीतेगा, बल्कि उनमें जिम्मेदारी, धैर्य और पर्यावरण के प्रति प्रेम भी विकसित होगा। मिट्टी से खेलना, बीज लगाना और पौधे को बढ़ते देखना बच्चों के लिए एक शानदार सीखने का अनुभव बन सकता है।
घर पर छोटे गमलों या बालकनी गार्डन में बच्चों को पौधे लगाने सिखाना मुश्किल नहीं है। बस कुछ आसान स्टेप्स और सही गाइडेंस से वो खुद अपने प्लांट्स की देखभाल करना सीख सकते हैं। आइए जानते हैं 5 ऐसे मज़ेदार और असरदार टिप्स, जिनसे बच्चे गार्डनिंग सीखेंगे।
बच्चों को गार्डनिंग सिखाने के टिप्स
बच्चों को चुनने दें उनके पसंदीदा पौधे: गार्डनिंग की शुरुआत बच्चों की रुचि से करें। उन्हें फूल, पुदीना, टमाटर या धनिया जैसे आसान पौधे चुनने दें। जब पौधा उनकी पसंद का होगा, तो वे उसे लगन से बढ़ते देखना चाहेंगे और उसकी देखभाल में खुद दिलचस्पी लेंगे।
बीज बोने का सही तरीका सिखाएं: बच्चों को सिखाएं कि मिट्टी कैसे तैयार की जाती है और बीज कितनी गहराई में लगाने चाहिए। यह एक छोटा सा विज्ञान प्रयोग जैसा अनुभव होगा। इस दौरान उन्हें मिट्टी में पानी डालना और धूप में रखना भी सिखाएं। इससे वे समझेंगे कि पौधे को बढ़ने के लिए क्या ज़रूरी है।
नियमित पानी देने की जिम्मेदारी दें: हर दिन पौधों को हल्का पानी देना बच्चों की जिम्मेदारी बनाएं। इससे उनमें अनुशासन और नियमितता आएगी। साथ ही वे यह भी समझेंगे कि ज्यादा या कम पानी देना पौधों के लिए नुकसानदायक हो सकता है।
धूप और ताजगी का महत्व बताएं: बच्चों को यह समझाएं कि पौधों को बढ़ने के लिए धूप और ताजी हवा कितनी ज़रूरी होती है। उन्हें पौधे को ऐसी जगह रखने को कहें जहां रोज़ कुछ घंटे धूप मिल सके। इससे वे नेचर के साइंस को प्रैक्टिकली समझ पाएंगे।
पौधे से जुड़ी क्रिएटिव एक्टिविटीज़ करवाएं: गार्डनिंग को और मज़ेदार बनाने के लिए बच्चों को गमलों पर पेंटिंग करने, नाम लिखने या पौधे की डायरी बनाने को प्रेरित करें। इससे उनकी रुचि और भी बढ़ेगी और वे पौधे के विकास को खुद रिकॉर्ड करना सीखेंगे।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।
