Gardening Tips: विंटर में इनहाउस प्लांट्स की करें खास देखभाल, इन तरीकों से रहेंगे फ्रेश और हरे-भरे

inhouse plants caring tips
X

इनहाउस प्लांट्स की देखभाल के आसान टिप्स।

Gardening Tips: सर्दी के दिनों में घर के अंदर लगे पौधों की खास देखभाल की जरूरत होती है। जिससे वे मुरझाएं नहीं। जानते हैं इसके लिए कुछ गार्डनिंग टिप्स।

Gardening Tips: सर्दियों का मौसम जहां हमें सुहावना लगता है, वहीं घर के अंदर लगे पौधों के लिए यह थोड़ा चुनौतीपूर्ण हो सकता है। ठंडी हवा, कम धूप और नमी की कमी की वजह से इनहाउस प्लांट्स मुरझाने लगते हैं, पत्तियां पीली पड़ सकती हैं और ग्रोथ भी रुक जाती है।

अगर आप चाहते हैं कि आपके घर के पौधे सर्दियों में भी हरे-भरे और फ्रेश दिखें, तो उनकी देखभाल में कुछ जरूरी बदलाव करने होंगे। थोड़ी सी समझदारी और सही केयर रूटीन अपनाकर आप अपने इनडोर प्लांट्स को पूरे विंटर हेल्दी रख सकते हैं।

इन तरीकों से इनहाउस प्लांट्स रखें फ्रेश

धूप का रखें खास ध्यान: सर्दियों में धूप की कमी पौधों की ग्रोथ को प्रभावित करती है। इनहाउस प्लांट्स को ऐसी जगह रखें, जहां उन्हें दिन में कम से कम 3-4 घंटे नेचुरल लाइट मिल सके। खिड़की के पास रखना सबसे बेहतर विकल्प माना जाता है, लेकिन ठंडी हवा सीधे न लगे इसका भी ध्यान रखें।

पानी देने में न करें गलती: ठंड के मौसम में पौधों को ज्यादा पानी की जरूरत नहीं होती। जरूरत से ज्यादा पानी देने से जड़ों में सड़न हो सकती है। मिट्टी की ऊपरी परत सूखने के बाद ही पानी दें। गुनगुने पानी का इस्तेमाल करना सर्दियों में ज्यादा फायदेमंद रहता है।

नमी बनाए रखना है जरूरी: सर्दियों में हवा ड्राई हो जाती है, जिससे पौधों की पत्तियां सूखने लगती हैं। इनहाउस प्लांट्स के पास पानी से भरा बर्तन रखें या हफ्ते में 2-3 बार हल्का स्प्रे करें। इससे पौधों को जरूरी नमी मिलती रहेगी।

खाद और फर्टिलाइज़र कम करें: विंटर सीजन में ज्यादातर पौधों की ग्रोथ धीमी हो जाती है। ऐसे में ज्यादा खाद या फर्टिलाइज़र देना नुकसानदायक हो सकता है। महीने में एक बार हल्की मात्रा में ऑर्गेनिक खाद देना पर्याप्त होता है।

ठंडी हवा और हीटर से बचाएं: पौधों को सीधे ठंडी हवा, एसी या हीटर के पास न रखें। अचानक तापमान बदलने से पौधों को झटका लग सकता है और पत्तियां झड़ने लगती हैं। पौधों के लिए स्थिर तापमान सबसे बेहतर रहता है।

सूखी पत्तियों की करें नियमित सफाई: सर्दियों में सूखी और पीली पत्तियां जल्दी नजर आने लगती हैं। समय-समय पर इन्हें हटा दें, ताकि पौधे की एनर्जी बेकार पत्तियों में खर्च न हो और नई ग्रोथ को बढ़ावा मिले।

गमलों की जगह बदलने से बचें: बार-बार गमले की जगह बदलने से पौधे स्ट्रेस में आ जाते हैं। सर्दियों में एक सही जगह चुनें और वहीं पौधे को रहने दें, ताकि वह वातावरण के अनुसार खुद को ढाल सके।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story