Woolen Dupatta For Girls: ठंड से बचाकर रखेंगे ये 3 खूबसूरत वूलन दुपट्टे, देखें डिजाइन

वूलन दुपट्टा
X

वूलन दुपट्टा डिजाइन (Image: Pinterest) 

Woolen Dupatta For Girls: सर्दियों के मौसम में ट्रेडिशनल लुक को स्टाइलिश बनाने के लिए ये 3 खूबसूरत वूलन दुपट्टे पहन सकतीं हैं।

Woolen Dupatta For Girls: सर्दियों के मौसम में ज्यादातर महिलाएं ये सोचतीं हैं कि, स्वेटर और जैकेट पहनने की वजह से पूरा फैशन खराब हो जाता है। क्योंकि भारी-भरकम जैकेट और स्वेटर कई बार हमारे ट्रेडिशनल लुक की खूबसूरती को कम कर देते हैं। ऐसे में हमारे पास एक विकल्प मौजूद है, जिसे आप पहनकर स्टाइलिश दिख सकतीं हैं।

आपकी जानकारी के लिए बता दें, अगर आप सूट या साड़ी पहन रहीं हैं, तो स्वेटर या जैकेट की जगह वूलन दुपट्टा डाल सकती हैं। इसलिए आज हम आपको वूलन दुपट्टे के खूबसूरत डिजाइन बताने जा रहे हैं।

मल्टीकलर वूलन दुपट्टा


कई रंगों से भरा मल्टीकलर दुपट्टा आपके लुक को सुंदर बना सकता है। इन दुपट्टों की सबसे बड़ी खूबी यह है कि, आप इन्हें किसी भी रंग के सूट के साथ पहन सकती हैं। अगर आपने काले, सफेद या क्रीम रंग का सिंपल सूट पहना है, तो मल्टीकलर दुपट्टा उसे पार्टी-वियर बना सकता है। इनमें अक्सर ज्योमेट्रिक पैटर्न या लहरिया डिजाइन देखने को मिलते हैं। इस तरह के दुपट्टे कॉलेज जाने वाली लड़कियों पर बेहतरीन लगते हैं।

कश्मीरी वूलन दुपट्टा


कश्मीरी दुपट्टे पश्मीना स्टाइल में बनाए जाते हैं। इन दुपट्टों पर फूलों और बेल का डिजाइन किया जाता है। ये ठंड को रोकने के लिए बेहतरीन दुपट्टा है। किसी शादी समारोह या पारिवारिक पूजा में जाने के लिए कश्मीरी दुपट्टा बेहद खूबसूरत लगता है।

गोल्डन वूलन दुपट्टा


गोल्डन वूलन दुपट्टे के बॉर्डर पर हैवी वर्क या पूरे दुपट्टे पर छोटी-छोटी बूंटियां दिखाई देती हैं। इसे मैरून, ग्रीन या ब्लू रंग के कपड़ों के साथ पहना जा सकता है। आप इसे केवल सूट के साथ ही नहीं, बल्कि स्कर्ट के साथ भी पहन सकती हैं। यह आपको इंडो-वेस्टर्न लुक देगा, जो आज के समय में काफी ट्रेंड में है।

इस सीजन में भारी स्वेटर की जगह ये तीन खूबसूरत वूलन दुपटे पहने जा सकते हैं। आप चाहें तो अपनी अलमारी को इन खूबसूरत वूलन दुपट्टों को शामिल करें, और सर्दियों में भी स्टाइलिश नजर आएं।

Image Credit- Pinterest

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story