Golden Saree Styling Idea: शादी से लेकर पार्टी में देखते रह जाएंगे लोग, जब गोल्डन साड़ी में करेंगी एंट्री

गोल्डन साड़ी डिजाइन
X

शादी और पार्टी के लिए गोल्डन साड़ी स्टाइल (Image: grok)

Golden Saree Styling Idea: शादी, रिसेप्शन या पार्टी के लिए गोल्डन साड़ी परफेक्ट क्यों है? साथ ही यह भी जानिए कि गोल्डन साड़ी को सही तरह से स्टाइल कैसे करते हैं।

Golden Saree Styling Idea: कभी-कभी किसी खास मौके पर ऐसा पहनने का मन होता है कि लोग पलट-पलट कर देखें, अगर आप भी शादी, रिसेप्शन या किसी पार्टी के लिए ऐसा ही लुक चाहती हैं, तो गोल्डन साड़ी से बेहतर ऑप्शन शायद ही कुछ और हो सकता है।

दरअसल, गोल्डन रंग अपने आप में रॉयल और खूबसूरत लगता है। इसलिए इसका सही फैब्रिक, और सही स्टाइलिंग आपकी एंट्री यादगार बन सकता है।

शादी और पार्टी के लिए गोल्डन साड़ी लुक

जॉर्जेट गोल्डन साड़ी


अगर आपको हल्की साड़ी पहनना पसंद है, जो शरीर पर खूबसूरती से ड्रेप हो सके, तो जॉर्जेट गोल्डन साड़ी आपके लिए परफेक्ट है। यह फैब्रिक खासकर उन महिलाओं के लिए अच्छा रहता है, जो लंबे समय तक साड़ी पहनने वाली हैं।

स्टाइलिंग टिप्स

  • जॉर्जेट गोल्डन साड़ी को आप मिरर वर्क ब्लाउज के साथ पहन सकती हैं।
  • स्लीवलेस या डीप नेक ब्लाउज पार्टी लुक खूबसूरत बना देते हैं।
  • हेवी नेकलेस की जगह बड़े-बड़े ईयररिंग्स पहन सकती हैं।
  • बन हेयरस्टाइल इस साड़ी के साथ कमाल का लगता है।
  • यह साड़ी कॉकटेल पार्टी, रिसेप्शन या दोस्त की शादी के लिए सही लगती है।

शिफान गोल्डन साड़ी


शिफान गोल्डन साड़ी उन महिलाओं के लिए है, जो कुछ अलग खोज रही हैं। इसका सॉफ्ट फैब्रिक लुक को बहुत सुंदर बनाता है। यह साड़ी खासकर सगाई या फैमिली फंक्शन के लिए शानदार लगती है।

स्टाइलिंग टिप्स

  • शिफान गोल्डन साड़ी के साथ कॉन्ट्रास्ट ब्लाउज जैसे मरून, ग्रीन या ब्लैक बेहद खूबसूरत लगते हैं।
  • गले में पर्ल ज्वेलरी या पतली चेन पहन सकती हैं।
  • बालों को खुला या बन बना सकती हैं।
  • अगर आप खास दिखना चाहती हैं, तो शिफान गोल्डन साड़ी ट्राई कर सकती हैं।

रेशम गोल्डन साड़ी


जब बात शादी या किसी ट्रेडिशनल फंक्शन की हो, तो रेशम गोल्डन साड़ी का कोई मुकाबला नहीं है। इसका नेचुरल शाइन आपको रॉयल फील करता है। इसलिए शादी में शामिल होने महिलाएं इसे जरूर पहनती हैं।

स्टाइलिंग टिप्स

  • रेशम गोल्डन साड़ी को फुल स्लीव या हाई नेक ब्लाउज के साथ पहनें।
  • कुंदन या टेंपल ज्वेलरी इस साड़ी के साथ परफेक्ट लगती है।
  • बालों में गजरा और माथे पर छोटी बिंदी लगा सकती हैं।
  • यह साड़ी शादी, पूजा या पारंपरिक समारोहों में खूबसूरत लगती है।

गोल्डन साड़ी पहनते समय इन बातों का रखें ध्यान

  • गोल्डन साड़ी के साथ फुटवेयर गोल्डन ही होना चाहिए।
  • बहुत ज्यादा मेकअप या ज्वेलरी से नहीं करना चाहिए।

हर गोल्डन साड़ी आपको खास बना देती है। हालांकि, अगर सही स्टाइलिंग के साथ गोल्डन साड़ी में एंट्री करेंगी, तो शादी हो या पार्टी, लोग देखते ही रह जाएंगे।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story