Quilts and Blankets: सर्दी के बाद रजाई-कंबल ठीक से स्टोर करना है जरूरी! इन तरीकों से करें केयर

Quilts and Blankets: जैसे-जैसे सर्दियों की विदाई होती है, घरों में रजाई-कंबल समेटने की तैयारी शुरू हो जाती है। पूरे मौसम इस्तेमाल के बाद अगर इन्हें सही तरीके से स्टोर न किया जाए, तो अगली सर्दी में बदबू, सीलन और कीड़ों की परेशानी झेलनी पड़ सकती है। कई बार तो महंगे कंबल खराब भी हो जाते हैं।
अक्सर लोग जल्दबाज़ी में रजाई-कंबल अलमारी में भर देते हैं, लेकिन यही गलती बाद में भारी पड़ जाती है। थोड़ी सी समझदारी और सही तरीकों को अपनाकर आप इन्हें लंबे समय तक सुरक्षित रख सकते हैं। खास बात यह है कि ये उपाय आसान हैं और घर पर ही किए जा सकते हैं।
सबसे पहले अच्छी तरह धुलाई जरूरी
रजाई या कंबल को स्टोर करने से पहले धोना बेहद जरूरी है। इस्तेमाल के दौरान इनमें पसीना, धूल और स्किन ऑयल जमा हो जाता है, जो कीड़ों को आकर्षित करता है। हल्के डिटर्जेंट से धोकर इन्हें पूरी तरह सुखा लें। नमी बिल्कुल भी न रहने दें, वरना फंगस लग सकती है।
धूप में अच्छी तरह सुखाएं
धोने के बाद रजाई-कंबल को तेज धूप में सुखाना सबसे अच्छा तरीका है। धूप से बैक्टीरिया और बदबू खत्म होती है। अगर धूप कम मिले, तो कम से कम हवा वाली जगह पर इन्हें पूरी तरह सूखने दें।
प्लास्टिक नहीं, सूती कवर का करें इस्तेमाल
अक्सर लोग रजाई-कंबल को प्लास्टिक कवर में बंद कर देते हैं, जिससे हवा नहीं लग पाती और सीलन पैदा हो जाती है। बेहतर है कि इन्हें सूती चादर या कॉटन स्टोरेज बैग में रखें। इससे हवा पास होती रहेगी और कपड़ा सुरक्षित रहेगा।
नीम और कपूर आएंगे काम
कीड़ों से बचाव के लिए नीम की सूखी पत्तियां या कपूर का इस्तेमाल करें। इन्हें कपड़े में बांधकर रजाई-कंबल के बीच रख दें। इससे बदबू भी नहीं आएगी और कीड़े भी दूर रहेंगे।
वैक्यूम बैग का समझदारी से उपयोग
अगर जगह की कमी है, तो वैक्यूम स्टोरेज बैग का इस्तेमाल किया जा सकता है। लेकिन ध्यान रखें कि रजाई पूरी तरह सूखी हो। साल में एक बार बैग खोलकर रजाई को हवा जरूर लगवाएं।
समय-समय पर जांच करते रहें
स्टोर करने के बाद भी 2-3 महीने में एक बार रजाई-कंबल निकालकर देखें। अगर हल्की सी भी नमी या बदबू महसूस हो, तो दोबारा धूप में रख दें। इससे अगले सीजन किसी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।
(लेखक:कीर्ति)
