White Clothes Cleaning: सफेद कपड़ों में आ गया है पीलापन? 5 ट्रिक्स आज़माएं, पुरानी सफेदी लौटेगी

white clothes cleaning
X

सफेद कपड़ों का पीलापन दूर करने के टिप्स।

White Clothes Cleaning: सफेद कपड़ों में पीलापन आना कॉमन है। इस परेशानी को कुछ आसान ट्रिक्स की मदद से दूर किया जा सकता है।

White Cloths Cleaning: सफेद कपड़े पहनने का एक अलग ही आकर्षण होता है। ये न केवल साफ-सुथरे और सादगी भरे दिखते हैं, बल्कि गर्मियों में ठंडक भी देते हैं। लेकिन समय के साथ इन पर पीलापन आना आम बात है, जो न केवल कपड़े की खूबसूरती को कम करता है बल्कि पहनने में भी झिझक पैदा करता है। यह पीलापन पसीने, गंदगी, डिटर्जेंट के अवशेष या सूर्य की रोशनी के कारण होता है।

कई बार बार-बार धोने पर भी यह पीलापन हटता नहीं और ऐसा लगता है कि कपड़ा पुराना हो गया है। लेकिन कुछ घरेलू और आसान उपायों से आप अपने सफेद कपड़ों की पुरानी चमक वापस पा सकते हैं, वो भी बिना किसी महंगे केमिकल के इस्तेमाल के। आइए जानते हैं वो कारगर उपाय जो आपके सफेद कपड़ों को फिर से बना देंगे चमचमाता सफेद।

5 तरीकों से सफेद कपड़े करें वॉश

बेकिंग सोडा का करें इस्तेमाल

बेकिंग सोडा सफेदी लाने में बेहद असरदार होता है। एक बाल्टी गर्म पानी में 1/4 कप बेकिंग सोडा मिलाएं और उसमें पीले पड़े सफेद कपड़े 4–5 घंटे तक भिगोकर रखें। बाद में सामान्य डिटर्जेंट से धो लें। बेकिंग सोडा कपड़े के रेशों को नुकसान पहुँचाए बिना दाग और पीलापन हटाता है।

सिरके (Vinegar) का असर

सफेद सिरका एक बेहतरीन नेचुरल वाइटनर है। एक कप सफेद सिरका को गर्म पानी में मिलाकर कपड़ों को कुछ घंटों के लिए भिगो दें। इससे न केवल पीलापन हटेगा, बल्कि बदबू भी दूर होगी। सिरका कपड़ों को मुलायम भी बनाता है।

नींबू और नमक का प्रयोग

नींबू का रस प्राकृतिक ब्लीच की तरह काम करता है। एक बाल्टी पानी में दो नींबू का रस और दो चम्मच नमक मिलाएं। कपड़े को इसमें 3–4 घंटे तक भिगोकर रखें और फिर धो लें। यह उपाय पसीने के कारण हुए पीलेपन को हटाने में बेहद कारगर है।

हाइड्रोजन परॉक्साइड का इस्तेमाल

अगर कपड़े बहुत ज्यादा पीले हो गए हैं तो हाइड्रोजन परॉक्साइड एक बेहतरीन उपाय है। एक लीटर पानी में 1/2 कप हाइड्रोजन परॉक्साइड मिलाकर कपड़े 30 मिनट तक भिगोएं। यह मेडिकल स्टोर पर आसानी से मिल जाती है और कपड़ों को सुरक्षित तरीके से सफेद करती है।

धूप में सुखाने का सही तरीका

कपड़ों को सीधे तेज धूप में सुखाने से उन पर पीलापन और धब्बे आ सकते हैं। सफेद कपड़ों को सुखाने के लिए हल्की छांव या उल्टा करके सुखाना बेहतर होता है। यह प्राकृतिक सफेदी बनाए रखने में मदद करता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story