Bathroom Tiles Cleaning: बाथरूम की पीली टाइल्स मिनटों में चमकेंगी! इन तरीकों से काम बनेगा आसान

how to clean yellow tiles
X

बाथरूम की पीली टाइल्स क्लीन करने के टिप्स।

Bathroom Tiles Cleaning: बाथरूम के लगातार इस्तेमाल से टाइल्स में पीलापन आ सकता है। ऐसें में कुछ घरेलू उपाय असरदार हो सकते हैं।

Bathroom Tiles Cleaning: घर के बाथरूम की टाइल्स अगर पीली और दागदार दिखने लगें, तो पूरा बाथरूम गंदा और पुराना लगने लगता है। नमी, साबुन का झाग, हार्ड वाटर और फंगस ये सभी कारण टाइल्स का रंग बिगाड़ देते हैं। खासकर सफेद या हल्के रंग की टाइल्स जल्दी पीली पड़ जाती हैं और सिर्फ पानी से साफ करने पर भी इनका दाग नहीं जाता।

बाथरूम की पीली टाइल्स को चमकाना मुश्किल नहीं, बस सही घरेलू उपाय अपनाने की जरूरत होती है। केमिकल वाले क्लीनर की जगह कुछ आसान, सुरक्षित और सस्ते घरेलू नुस्खे टाइल्स की जमी जिद्दी गंदगी को मिनटों में साफ कर देते हैं।

बाथरूम की पीली टाइल्स चमकाने के तरीके

बेकिंग सोडा और सिरका का पेस्ट: बेकिंग सोडा और सफेद सिरका टाइल्स की गंदगी और पीले दाग हटाने के लिए बेहद कारगर है। एक कटोरी में बेकिंग सोडा लें और उसमें थोड़ा सिरका मिलाकर पेस्ट बनाएं। इसे टाइल्स पर लगाकर 15 मिनट छोड़ दें, फिर ब्रश से रगड़ें और पानी से धो दें। इसका असर तुरंत दिखेगा।

नींबू और नमक का स्क्रब: नींबू में मौजूद साइट्रिक एसिड टाइल्स के दाग, पीलेपन और फंगस को हटाने में मदद करता है। नींबू को आधा काटकर उस पर नमक छिड़कें और टाइल्स पर सीधे रगड़ें। यह एक नेचुरल स्क्रबर की तरह काम करता है और टाइल्स की चमक वापस लाता है।

डिशवॉश लिक्विड और गर्म पानी: अगर टाइल्स पर साबुन का झाग या हार्ड वॉटर के निशान जम गए हों, तो गर्म पानी में थोड़ा डिशवॉश लिक्विड मिलाएं और टाइल्स को रगड़ें। गर्म पानी मैल को ढीला करता है, और डिशवॉश लिक्विड जमाव को आसानी से हटा देता है।

ब्लीच और पानी का मिश्रण: जब टाइल्स बहुत ज्यादा पीली और दागदार हो जाएं, तब ही ब्लीच का इस्तेमाल करें। एक बाल्टी पानी में एक कप ब्लीच मिलाकर टाइल्स पर लगाएं। 10 मिनट बाद रगड़कर साफ कर लें। ध्यान रखें इसे रोज़ इस्तेमाल न करें और इस्तेमाल करते समय हाथों में ग्लव्स पहनें।

हाइड्रोजन पेरोक्साइड और बेकिंग सोडा: फंगस और काले दाग हटाने के लिए यह मिश्रण बहुत प्रभावी माना जाता है। बेकिंग सोडा में हाइड्रोजन पेरोक्साइड की कुछ बूंदें डालकर पेस्ट बनाएं और टाइल्स पर लगाएं। 20 मिनट बाद ब्रश से सफाई करें। इससे टाइल्स चमकदार दिखाई देंगी।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story