Winter Tips: स्वेटर और जैकेट से आ रही है स्मैल? इन घरेलू तरीकों से दूर होगी परेशानी

Winter Tips: सर्दियां शुरू होते ही अलमारी से जब स्वेटर और जैकेट बाहर निकलते हैं, तो अक्सर उनसे एक अजीब सी बंद अलमारी की गंध आने लगती है। कई बार यह स्मैल इतनी तेज होती है कि पहनने का मन ही नहीं करता। दरअसल, लंबे समय तक बंद रखे जाने, नमी और धूल की वजह से ऊनी कपड़ों में बदबू बस जाती है। खासकर अगर इन्हें धूप में ठीक से सुखाए बिना रखा गया हो, तो उनमें फफूंदी या बैक्टीरिया भी पनप सकते हैं।
कुछ आसान घरेलू नुस्खों की मदद से आप इस बदबू को आसानी से दूर कर सकते हैं। इनमें किसी महंगे केमिकल या सॉफ्टनर की जरूरत नहीं, बस घर की चीजों से ही स्वेटर और जैकेट फिर से फ्रेश महकने लगेंगे। आइए जानें ऐसे कुछ असरदार और कारगर तरीके।
वूलन कपड़ों से स्मैल हटाने के टिप्स
धूप में रखें कपड़े: धूप बैक्टीरिया और फंगस को मारने का सबसे प्राकृतिक तरीका है। स्वेटर और जैकेट को 2-3 घंटे के लिए धूप में फैला दें। ध्यान रखें कि उन्हें उल्टा रखें ताकि रंग फीका न पड़े। इससे नमी और बदबू दोनों खत्म हो जाते हैं।
बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करें: बेकिंग सोडा एक नेचुरल डियोडोराइज़र है। थोड़ी मात्रा में बेकिंग सोडा को कपड़े पर छिड़ककर 15 मिनट के लिए छोड़ दें, फिर झाड़कर धूप में रख दें। चाहें तो बेकिंग सोडा के घोल में कपड़े को हल्का भिगोकर भी धो सकते हैं।
सिरका और पानी का स्प्रे: एक स्प्रे बॉटल में बराबर मात्रा में सिरका और पानी मिलाकर स्वेटर पर हल्का छिड़कें। सिरके की खुशबू सूखने के बाद खुद-ब-खुद गायब हो जाती है और साथ ही बदबू भी खत्म हो जाती है। यह तरीका जैकेट्स के लिए भी बहुत असरदार है।
नींबू का रस और बेकिंग सोडा मिक्स करें: थोड़ा नींबू का रस और बेकिंग सोडा मिलाकर पेस्ट बनाएं और स्वेटर के उन हिस्सों पर लगाएं जहां से ज्यादा स्मैल आ रही है। 10 मिनट बाद हल्के गुनगुने पानी से धो लें। इससे कपड़ा फ्रेश महकेगा और दाग भी हल्के हो जाएंगे।
नेचुरल फ्रेशनर का यूज़ करें: अलमारी में नीम की पत्तियां, कपूर या लैवेंडर सैशे रखें। ये बदबू को सोख लेते हैं और कपड़ों को सुगंधित बनाए रखते हैं। चाहें तो पुराने मोजे में कॉफी बीन्स डालकर भी अलमारी में रख सकते हैं, इससे भी स्मैल दूर रहती है।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।
(लेखक:कीर्ति)
