Eyeglasses Scratches: चश्मे के ग्लास पर आ गए हैं स्क्रैच? इन तरीकों से कर सकते हैं इन्हें दूर

Eyeglasses Scratches removing tips
X
चश्मे के ग्लास से स्क्रैच दूर करने के टिप्स।
Eyeglasses Scratches: चश्मे पर अगर हल्के स्क्रैच आ जाएं तो टेंशन में आना लाजिमी है। ऐसे में कुछ टिप्स इस समस्या को दूर कर सकते हैं।

Eyeglasses Scratches: चश्मा आज सिर्फ ज़रूरत नहीं, बल्कि हमारी रोज़मर्रा की लाइफ का अहम हिस्सा बन चुका है। लेकिन थोड़ी सी लापरवाही से चश्मे के ग्लास पर स्क्रैच आ जाते हैं, जिससे देखने में परेशानी होने लगती है और चश्मा भी पुराना सा दिखने लगता है।

अक्सर लोग सोचते हैं कि ग्लास पर स्क्रैच आ जाएं तो नया चश्मा बनवाना ही एकमात्र उपाय है, जबकि ऐसा नहीं है। कुछ आसान घरेलू तरीकों की मदद से हल्के स्क्रैच को काफी हद तक कम किया जा सकता है और चश्मे की चमक वापस लाई जा सकती है।

चश्मे के ग्लास पर स्क्रैच क्यों आते हैं?

चश्मे को खुले में रखना, गलत कपड़े से साफ करना, जेब या बैग में बिना कवर के रखना और बार-बार सूखे कपड़े से रगड़ना स्क्रैच आने की सबसे बड़ी वजहें हैं। खासतौर पर प्लास्टिक या फाइबर ग्लास पर स्क्रैच जल्दी पड़ जाते हैं।

टूथपेस्ट से स्क्रैच कम करने का तरीका

सफेद, नॉन-जेल टूथपेस्ट लें और थोड़ी मात्रा उंगली या मुलायम कपड़े पर लगाएं। अब हल्के हाथ से गोल-गोल घुमाते हुए स्क्रैच वाली जगह पर रगड़ें। 1-2 मिनट बाद पानी से धोकर माइक्रोफाइबर कपड़े से पोंछ लें। यह तरीका हल्के स्क्रैच पर कारगर माना जाता है।

बेकिंग सोडा का इस्तेमाल

बेकिंग सोडा और पानी को बराबर मात्रा में मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बनाएं। इस पेस्ट को ग्लास पर स्क्रैच वाली जगह पर हल्के हाथ से लगाएं और कुछ देर बाद साफ पानी से धो लें। इससे छोटे स्क्रैच काफी हद तक हल्के हो सकते हैं।

कार वैक्स या ग्लास पॉलिश

अगर घर में कार वैक्स या ग्लास पॉलिश मौजूद है, तो इसकी थोड़ी मात्रा स्क्रैच पर लगाकर सॉफ्ट कपड़े से पॉलिश करें। इससे ग्लास की सतह स्मूद दिखने लगती है और स्क्रैच कम नजर आते हैं।

पेट्रोलियम जेली का ट्रिक

पेट्रोलियम जेली (वैसलीन) स्क्रैच को भरने का काम करती है। इसे स्क्रैच वाली जगह पर लगाकर हल्के हाथ से पोंछें। हालांकि यह एक अस्थायी उपाय है, लेकिन तुरंत राहत देता है।

किन बातों का रखें ध्यान?

अगर स्क्रैच बहुत गहरे हैं या ग्लास कोटेड हैं, तो इन घरेलू तरीकों से नुकसान भी हो सकता है। ऐसे में बेहतर है कि ऑप्टिशियन से सलाह लें। साथ ही हमेशा माइक्रोफाइबर कपड़े से ही चश्मा साफ करें और हार्ड सरफेस पर उल्टा न रखें।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story