Blackheads Home Remedies: नाक पर उभरे ब्लैकहेड्स ने खूबसूरती कर दी कम? 5 घरेलू उपाय दूर कर देंगे परेशानी

Nose blackheads removing home remedies
X

नाक के ब्लैकहेड्स को निकालने के घरेलू तरीके।

Blackheads Home Remedies: नाक पर उभर गए ब्लैकहेड्स चेहरे की सुंदरता बिगाड़ देते हैं। ऐसे में कुछ घरेलू उपाय ट्राई कर सकते हैं।

Blackheads Home Remedies: चेहरे की खूबसूरती को सबसे ज्यादा असर नाक और आसपास की त्वचा पर पड़ने वाले ब्लैकहेड्स डालते हैं। ये छोटे-छोटे काले धब्बे दिखने में जितने खराब लगते हैं, उतना ही त्वचा की सेहत के लिए नुकसानदायक भी होते हैं। ब्लैकहेड्स तब बनते हैं जब रोमछिद्रों में गंदगी, तेल और डेड स्किन जमा होकर ऑक्सीडाइज़ हो जाते हैं।

बाजार में कई प्रोडक्ट्स मौजूद हैं जो ब्लैकहेड्स हटाने का दावा करते हैं, लेकिन इनमें केमिकल्स की मात्रा ज्यादा होती है जो स्किन को नुकसान भी पहुंचा सकते हैं। ऐसे में घरेलू उपाय ज्यादा असरदार और सुरक्षित होते हैं।

5 तरीकों से हटाएं ब्लैकहेड्स

बेकिंग सोडा और पानी

बेकिंग सोडा एक बेहतरीन एक्सफोलिएटर है। 1 चम्मच बेकिंग सोडा में थोड़ा पानी मिलाकर पेस्ट बनाएं और इसे नाक पर लगाकर हल्के हाथों से 2 मिनट तक मसाज करें। फिर गुनगुने पानी से धो लें। हफ्ते में 2 बार करें।

नींबू और शहद

नींबू में मौजूद सिट्रिक एसिड रोमछिद्रों को साफ करता है और शहद स्किन को मॉइश्चर देता है। आधे नींबू पर थोड़ा शहद लगाकर नाक पर रगड़ें और 10 मिनट बाद ठंडे पानी से धो लें। इससे ब्लैकहेड्स धीरे-धीरे हट जाते हैं।

एग वाइट स्ट्रिप

अंडे की सफेदी को एक पतली परत में नाक पर लगाएं और उस पर टिश्यू पेपर चिपका दें। सूखने पर धीरे से खींचें। यह स्ट्रिप ब्लैकहेड्स को बाहर निकाल देती है और स्किन को टाइट भी करती है।

स्टीम लेना

गर्म पानी की भाप लेने से रोमछिद्र खुलते हैं और अंदर की गंदगी बाहर निकलती है। चेहरे पर 5-7 मिनट तक स्टीम लें और फिर ब्लैकहेड रिमूवल टूल से हल्के हाथों से सफाई करें।

हल्दी और दही

हल्दी एंटी-बैक्टीरियल होती है और दही स्किन को नरम बनाता है। इन दोनों को मिलाकर नाक पर लगाएं और 10-15 मिनट बाद गुनगुने पानी से धो लें। ब्लैकहेड्स हटने के साथ रंगत भी निखरती है।

नाक पर जमे ब्लैकहेड्स को हटाना अब मुश्किल काम नहीं रहा। बस सही घरेलू उपाय अपनाएं और नियमित रूप से इनका इस्तेमाल करें। कुछ ही दिनों में फर्क साफ नजर आने लगेगा और त्वचा फिर से दमकने लगेगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story