Woolen Clothes: ऊनी कपड़ों के रोएं मिनटों में हटेंगे, 5 टिप्स आज़माएं, पुरानी चमक लौटेगी

ऊनी कपड़ों से रोएं हटाने के तरीके।
Woolen Clothes: सर्दियों में ऊनी कपड़े पहनने का मज़ा ही कुछ और होता है ये न सिर्फ गर्म रखते हैं बल्कि स्टाइलिश भी लगते हैं। लेकिन कुछ ही बार पहनने या धोने के बाद इन पर छोटे-छोटे रोएं जमने लगते हैं, जो कपड़ों की खूबसूरती बिगाड़ देते हैं। महंगे स्वेटर, शॉल या कोट भी पुराने और घिसे हुए नज़र आने लगते हैं। ऐसे में ज़रूरत होती है कुछ आसान और असरदार घरेलू ट्रिक्स की, जिनसे ऊनी कपड़े फिर से नए जैसे दिखने लगें।
अगर आप भी सोचते हैं कि इन रोएं को हटाने के लिए किसी खास टूल या ड्राई क्लीनिंग की जरूरत होगी, तो ऐसा बिल्कुल नहीं है। कुछ घरेलू उपायों और थोड़ी-सी सावधानी से आप मिनटों में ऊनी कपड़ों से रोएं हटा सकते हैं और उनकी पुरानी चमक वापस ला सकते हैं।
ऊनी कपड़ों के रोएं हटाने के टिप्स
रेज़र या ट्रिमर से करें सफाई: ऊनी कपड़ों से रोएं हटाने का सबसे आसान और तेज़ तरीका है साधारण रेज़र या इलेक्ट्रिक ट्रिमर का इस्तेमाल। कपड़े को सीधा फैलाएं और हल्के हाथों से रेज़र चलाएं। ध्यान रखें कि बहुत ज़ोर से न करें, वरना ऊन को नुकसान पहुंच सकता है।
फैब्रिक ब्रश का करें इस्तेमाल: मार्केट में मिलने वाला लिंट ब्रश या फैब्रिक ब्रश ऊनी कपड़ों के लिए बहुत असरदार होता है। इसे हल्के हाथों से एक दिशा में चलाएं। यह ब्रश रोएं और धूल दोनों साफ कर देता है, जिससे कपड़ा फिर से स्मूद और चमकदार दिखने लगता है।
टेप या वेल्क्रो स्ट्रिप ट्रिक: अगर आपके पास ब्रश नहीं है, तो कोई बात नहीं! चौड़ी सेलोटेप या वेल्क्रो स्ट्रिप को कपड़े पर हल्के से दबाएं और खींचें। इस ट्रिक से सारे रोएं चिपक कर निकल जाते हैं। यह तरीका छोटे कपड़ों जैसे मफलर या टोपी के लिए भी बढ़िया है।
ड्रायर शीट या सिरका वाला उपाय: कपड़े धोते वक्त पानी में थोड़ा-सा सिरका डालें या धोने के बाद ड्रायर शीट से हल्के हाथों कपड़े को रगड़ें। इससे न केवल रोएं कम होंगे बल्कि ऊन की मुलायमियत भी वापस आएगी। सिरका कपड़ों की गंध और स्टैटिक चार्ज दोनों कम करता है।
ठंडी हवा में सुखाएं और सही तरह रखें: ऊनी कपड़ों को हमेशा छांव या ठंडी हवा में सुखाएं। बहुत गर्म जगह या धूप में सुखाने से फाइबर कमजोर होते हैं और रोएं ज़्यादा बनते हैं। उन्हें फोल्ड करके रखें, टांगने से बचें ताकि आकार और बनावट सही बनी रहे।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।
(लेखक:कीर्ति)
