Banana Peels: केले के छिलके से दूर करें आंखों के काले घेरे! इस तरीके इस्तेमाल कर पाएं नेचुरल ग्लो

केले के छिलके से दूर होंगे काले घेरे।
Banana Peels: आंखों के नीचे काले घेरे आजकल आम समस्या बन गए हैं। नींद की कमी, तनाव, मोबाइल और लैपटॉप का ज्यादा इस्तेमाल या गलत खानपान ये सभी वजहें डार्क सर्कल्स को बढ़ाती हैं। बाजार में भले ही महंगे क्रीम और सीरम उपलब्ध हों, लेकिन घरेलू नुस्खे आज भी सबसे कारगर और सुरक्षित माने जाते हैं। केले के छिलके का इस्तेमाल भी एक ऐसा ही कारगर घरेलू नुस्खा है।
केले के जिस छिलके को हम बेकार समझकर फेंक देते हैं, वही आंखों के नीचे की काली त्वचा को हल्का करने में मदद करता है। केले के छिलके में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट, विटामिन सी और पोटैशियम त्वचा को पोषण देकर उसे हाइड्रेटेड और ग्लोइंग बनाते हैं।
केले के छिलके में मौजूद पोषक तत्व
केले के छिलके में विटामिन B6, विटामिन C, पोटैशियम और बायोएक्टिव कंपाउंड्स होते हैं। ये त्वचा में ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाते हैं और आंखों के आसपास की डलनेस को कम करते हैं। साथ ही इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स फ्री रैडिकल्स से स्किन को बचाकर एंटी-एजिंग प्रभाव भी डालते हैं।
आंखों के काले घेरे मिटाने का तरीका
केले का छिलका काटें: पके हुए केले का छिलका लें और उसे छोटे टुकड़ों में काट लें।
अंदरूनी हिस्सा लगाएं: छिलके के अंदर वाले हिस्से को आंखों के नीचे धीरे-धीरे रगड़ें।
5-10 मिनट छोड़ दें: इसे कुछ देर के लिए ऐसे ही छोड़ दें ताकि पोषक तत्व स्किन में समा जाएं।
ठंडे पानी से धोएं: अब चेहरे को ठंडे पानी से धो लें और हल्के हाथों से मॉइस्चराइज़र लगाएं।
सप्ताह में कितनी बार करें इस्तेमाल
अगर आप हर हफ्ते 3-4 बार केले के छिलके का इस्तेमाल करते हैं, तो कुछ ही दिनों में फर्क नजर आने लगता है। यह स्किन को ब्राइट बनाता है और डार्क सर्कल्स की गहराई कम करता है।
अतिरिक्त टिप्स
- छिलके को रगड़ने के बाद चेहरे पर बचे रेसिड्यू को ज्यादा देर तक न रखें।
- अगर स्किन सेंसिटिव है, तो पहले पैच टेस्ट करें।
- रात में सोने से पहले इस्तेमाल करने पर ज्यादा असर दिखता है।
- केले के छिलके को चेहरे के दाग-धब्बे और पिंपल्स पर भी लगाया जा सकता है।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।
