Faucet Cleaning: खारे पानी से नल में आ गया है कालापन? इन घरेलू तरीकों को आज़माएं, नए जैसे चमकेंगे

How to remove black stains from taps
X

नल का कालापन दूर करने के घरेलू उपाय।

Faucet Cleaning Tips: खारे पानी के लगातार इस्तेमाल से नलों में काले जिद्दी दाग लग जाते हैं। ऐसे में कुछ घरेलू उपाय आजमाकर इन्हें दोबारा चमकाया जा सकता है।

Faucet Cleaning Tips: आपके घर में भी अगर नल या टोंटियां धीरे-धीरे काली और धुंधली दिखने लगी हैं, तो इसकी वजह है पानी में मौजूद साल्ट और मिनरल्स। खासतौर पर खारे पानी वाले इलाकों में मेटल फिटिंग्स पर सफेद और काले दाग जम जाते हैं, जिससे बाथरूम और किचन का लुक बिगड़ जाता है। बार-बार साफ करने पर भी यह दाग आसानी से नहीं निकलते और नल अपनी पुरानी चमक खो देते हैं।

कुछ आसान और असरदार घरेलू उपायों से आप अपने नलों की चमक को वापस पा सकते हैं वो भी बिना किसी महंगे केमिकल या क्लीनर के। आइए जानते हैं वो 5 घरेलू तरीके जो आपके नलों को फिर से नया जैसा बना देंगे।

नल की चमक दोबारा लौटाने के टिप्स

सिरका और बेकिंग सोडा का कमाल: एक बाउल में आधा कप सिरका और एक टेबल स्पून बेकिंग सोडा मिलाएं। इस मिश्रण को नल पर लगाकर 15 मिनट के लिए छोड़ दें। फिर पुराना टूथब्रश लेकर हल्के हाथों से रगड़ें और पानी से धो लें। यह तरीका जिद्दी दागों और जंग को आसानी से हटा देता है।

नींबू और नमक का प्राकृतिक स्क्रब: नींबू को आधा काटकर उस पर थोड़ा नमक छिड़कें और नल की सतह पर रगड़ें। नींबू की एसिडिटी और नमक की ग्रैन्युलर टेक्सचर से ऑक्सीडेशन हट जाता है और नल चमकने लगते हैं। यह एक पूरी तरह नेचुरल और इंस्टेंट क्लीनिंग ट्रिक है।

टूथपेस्ट से सफाई: टूथपेस्ट सिर्फ दांतों के लिए नहीं, बल्कि मेटल क्लीनिंग में भी कारगर है। थोड़ा टूथपेस्ट नल पर लगाएं और सॉफ्ट कपड़े या ब्रश से रगड़ें। इससे नल पर जमा धूल, पानी के दाग और हल्का जंग भी गायब हो जाएगा। बाद में सूखे कपड़े से पोंछने पर शानदार चमक दिखेगी।

सिरके में भिगोया कपड़ा: अगर नल पर बहुत पुराने दाग हैं, तो एक कपड़ा सिरके में भिगोकर नल पर लपेट दें और 20 मिनट तक रहने दें। इसके बाद गीले कपड़े से साफ करें। यह तरीका खासतौर पर उन जगहों के लिए उपयोगी है जहां पानी के दाग बहुत गहरे हों।

तेल की कुछ बूंदें करें कमाल: सफाई के बाद नल पर थोड़ा नारियल तेल या बेबी ऑयल रगड़ें। इससे मेटल की परत पर एक प्रोटेक्टिव लेयर बन जाती है, जिससे आगे पानी के दाग जल्दी नहीं जमते। यह ट्रिक नलों को लंबे समय तक नया जैसा बनाए रखती है।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।

(लेखक:कीर्ति)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story