Gardening Tips: सर्दियों में अब नहीं सूखेंगे इनडोर पौधे? इन 5 स्मार्ट तरीकों से बनी रहेगी ग्रीनरी

सर्दी में इनडोर प्लांट्स की देखभाल के टिप्स।
Gardening Tips: सर्दियों का मौसम जितना सुकून भरा होता है, उतना ही इनडोर पौधों के लिए चैलेंजिंगे भी साबित होता है। धूप की कमी, ठंडी हवा और नमी का असंतुलन कई बार पौधों को मुरझा देता है। नतीजा यह होता है कि हरे-भरे पौधे धीरे-धीरे सूखने लगते हैं। ऐसे में जरूरी है कि घर के भीतर के पौधों की सही तरीके से देख-रेख की जाए।
अगर आपके घर के इनडोर प्लांट्स भी सर्दियों में जान छोड़ने लगते हैं, तो घबराने की जरूरत नहीं। कुछ स्मार्ट और आसान गार्डनिंग टिप्स अपनाकर आप ठंड के मौसम में भी अपने पौधों को हरा-भरा और हेल्दी बनाए रख सकते हैं।
सर्दियों में इनडोर पौधों को बचाने के 5 स्मार्ट तरीके
सही जगह पर रखें पौधे: सर्दियों में पौधों को ऐसी जगह रखें जहां उन्हें भरपूर नैचुरल लाइट मिले। खिड़की के पास पौधे रखना बेहतर रहता है, लेकिन ध्यान रखें कि ठंडी हवा सीधे पौधों पर न लगे। जरूरत पड़े तो पौधों को दिन में 2-3 घंटे धूप में जरूर रखें।
पानी देने में न करें गलती: ठंड के मौसम में पौधों को ज्यादा पानी की जरूरत नहीं होती। जरूरत से ज्यादा पानी देने पर जड़ें सड़ सकती हैं। मिट्टी की ऊपरी परत सूखने के बाद ही पानी दें। सुबह के समय पानी देना सबसे सही माना जाता है।
नमी बनाए रखें: सर्दियों में हवा ज्यादा सूखी हो जाती है, जिससे इनडोर पौधे प्रभावित होते हैं। कमरे में ह्यूमिडिफायर रखें या पौधों के पास पानी से भरा बाउल रख दें। इससे आसपास की नमी बनी रहती है और पत्तियां सूखने से बचती हैं।
खाद और फर्टिलाइज़र सीमित रखें: ठंड में पौधों की ग्रोथ धीमी हो जाती है, ऐसे में ज्यादा खाद देने की जरूरत नहीं होती। महीने में एक बार हल्की ऑर्गेनिक खाद या वर्मीकम्पोस्ट देना पर्याप्त होता है। ज्यादा फर्टिलाइज़र पौधों को नुकसान पहुंचा सकता है।
पत्तियों की सफाई और देखभाल: धूल जमने से पौधों की पत्तियां सांस नहीं ले पातीं। हफ्ते में एक बार गीले कपड़े से पत्तियों को साफ करें। इससे पौधों को बेहतर ऑक्सीजन मिलेगी और वे ज्यादा समय तक हरे-भरे रहेंगे।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।
