Orange Plantation: घर के गमले में भी उगा सकते हैं संतरा, इस तरीके से लगाकर करें देखभाल

घर के गमले में संतरे का पौधा लगाने का तरीका।
Orange Plantation: संतरा उन फलों में से एक है जिसे लोग खरीदकर तो खाते ही हैं, लेकिन अगर चाहे तो इसे घर के गमले में भी बहुत आसानी से उगाया जा सकता है। इसकी खुशबू, हरे-भरे पत्ते और छोटे-छोटे फल आपकी बालकनी या टेरेस को खूबसूरती से भर देते हैं। खास बात यह है कि संतरा का पौधा ज्यादा जगह नहीं लेता और सही देखभाल के साथ यह घर पर भी अच्छी पैदावार दे सकता है।
आजकल किचन गार्डनिंग का ट्रेंड बढ़ा है और लोग फ्रूट प्लांट्स को भी घर में उगाने लगे हैं। संतरा उनमें से एक शानदार विकल्प है क्योंकि यह पौधा कम मेहनत में भी अच्छे से बढ़ जाता है।
घर के गमले में संतरा कैसे उगाएं?
सही गमला और मिट्टी चुनें: संतरे का पौधा लगाने के लिए कम से कम 14-16 इंच का गहरा गमला चुनें। मिट्टी में 40% गार्डन सॉइल, 30% रेत और 30% ऑर्गेनिक कम्पोस्ट मिलाएं। यह मिश्रण पानी को रोककर भी नहीं रखेगा और पौधे को पोषण भी देगा।
बीज या पौधा किससे लगाएं: संतरा बीज से भी उग जाता है लेकिन फल आने में सालों लग जाते हैं। इसलिए नर्सरी से ग्राफ्टेड प्लांट लें। इससे पौधा जल्दी बड़ा होता है और 1-2 साल में फल देना शुरू कर देता है।
पौधे को कितनी धूप चाहिए: संतरे के पौधे को रोजाना कम से कम 5-6 घंटे की सीधी धूप चाहिए। अगर बालकनी में धूप कम आती है तो पौधे को रोज कुछ देर के लिए धूप वाली जगह में रखें।
पानी कैसे दें: संतरा पानी ज्यादा पसंद नहीं करता। इसलिए तब ही पानी दें जब मिट्टी 2-3 इंच गहराई तक सूखी महसूस हो। गर्मियों में हफ्ते में 2-3 बार और सर्दियों में हफ्ते में 1 बार पानी काफी है।
खाद कब और कैसी डालें: हर 30-40 दिन में पौधे में ऑर्गेनिक खाद जैसे वर्मी कम्पोस्ट, नीम खली या बोन मील डालें। जब पौधे में फूल आने शुरू हों, तब पोटाश वाली खाद देना बहुत फायदेमंद रहता है।
कीटों से बचाव: अगर पत्तों पर सफेद धब्बे, चिपचिपाहट या कीड़े दिखें तो साबुन वाले पानी का हल्का स्प्रे करें। नीम तेल का स्प्रे हर 15 दिन में करने से पौधा हेल्दी रहता है।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।
लेखक: (कीर्ति)
