Money Plant: घर की खूबसूरती बढ़ा देगा मनी प्लांट, वास्तु के लिहाज से भी है खास, जानें लगाने का तरीका

Money Plant vastu tips
X

मनी प्लांट

Money Plant: घर में मनी प्लांट लगाना एक शानदार अनुभव हो सकता है। जानते हैं इस लगाने का आसान तरीका।

Money Plant: मनी प्लांट एक बेहद लोकप्रिय इनडोर प्लांट है, जो न केवल घर की खूबसूरती बढ़ाता है, बल्कि इसे वास्तु और फेंगशुई में भी बहुत शुभ माना जाता है। माना जाता है कि मनी प्लांट घर में पॉजिटिव एनर्जी लाता है और धन-समृद्धि में वृद्धि करता है। इसकी खास बात यह है कि यह कम देखभाल में भी अच्छी तरह पनपता है और घर के किसी भी कोने को हरा-भरा बना देता है।

मनी प्लांट को आप पानी या मिट्टी दोनों में आसानी से उगा सकते हैं। इसकी बेल तेजी से बढ़ती है और इसे दीवार, खिड़की या बोतल में सजावटी रूप में लगाया जा सकता है। आइए जानते हैं कि घर में मनी प्लांट लगाने का सही तरीका क्या है, और इसे कैसे हेल्दी और सुंदर बनाए रखा जा सकता है।

पानी में मनी प्लांट कैसे लगाएं:

एक कांच की साफ बोतल या जार लें। मनी प्लांट की 5-6 इंच की कटिंग लें जिसमें कम से कम 2-3 नोड्स (गांठ) हों। निचले पत्ते हटा दें ताकि पानी में सड़ें नहीं।

अब कटिंग को जार में रखें और इतना पानी भरें कि नोड्स डूब जाएं। बोतल को ऐसी जगह रखें जहां रोशनी हो लेकिन सीधी धूप न लगे। हर 5-7 दिन में पानी बदलते रहें।

मिट्टी में मनी प्लांट कैसे लगाएं:

एक मध्यम आकार का गमला लें जिसमें नीचे से पानी निकलने का रास्ता हो। अच्छी तरह से ड्रेनेज वाली मिट्टी और खाद का मिश्रण भरें। कटिंग को हल्का दबाकर मिट्टी में लगा दें और थोड़ा पानी दें।

गमले को ऐसी जगह रखें जहां हल्की धूप आती हो। मिट्टी सूखने पर ही दोबारा पानी दें, ज्यादा पानी से जड़ें सड़ सकती हैं।

देखभाल के ज़रूरी टिप्स:

मनी प्लांट को तेज धूप से बचाएं, लेकिन रोशनी जरूर दें। हर दो हफ्ते में पानी या मिट्टी में थोड़ा तरल जैविक खाद डाल सकते हैं। बेल को ऊपर चढ़ाने के लिए दीवार या लकड़ी का सपोर्ट दें। समय-समय पर सूखे या पीले पत्तों को काटते रहें।

मनी प्लांट लगाने के वास्तु टिप्स

  • इसे घर के उत्तर-पूर्व या दक्षिण-पूर्व दिशा में लगाना शुभ माना जाता है।
  • इसे कभी भी घर के दक्षिण-पश्चिम कोने में न रखें, इससे नेगेटिव असर हो सकता है।
  • ताजगी और सकारात्मक ऊर्जा बनाए रखने के लिए मनी प्लांट को हरा-भरा रखना जरूरी है।
WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story