Mogra Plantation: मोगरा के फूलों से भर जाएगी हर शाख, इस तरीके से पौधा लगाकर करें देखभाल

how to plant mogra in a pot
X

मोगरे का पौधा उगाने के टिप्स।

Mogra Plantation: मोगरा का पौधा घर पर आसानी से प्लांट किया जा सकता है। इसके फूलों की खुशबू से पूरी बगिया महकने लगेगी।

Mogra Plantation: मोगरे की खुशबू किसी का भी ध्यान अपनी ओर खींचने के लिए काफी होती है। इसके सफेद छोटे फूल न केवल सुंदर दिखते हैं बल्कि अपनी भीनी-भीनी खुशबू से पूरे वातावरण को ताज़गी से भर देते हैं। घर की बालकनी, टैरेस या छोटे गार्डन में अगर मोगरे का पौधा लगाया जाए तो यह न सिर्फ सजा देता है, बल्कि वातावरण भी पॉज़िटिव बनाता है।

मोगरा का पौधा ज्यादा देखभाल नहीं मांगता, लेकिन अगर सही तरीके से लगाया और समय पर खाद-पानी दिया जाए, तो हर शाख फूलों से लद जाती है। चलिए जानते हैं मोगरा के पौधे को लगाने और उसकी सही देखभाल का तरीका, ताकि आपकी बगिया भी महक से भर जाए।

मोगरा लगाने का तरीका और देखभाल के टिप्स

मोगरे लगाने का सही समय: मोगरा गर्म और धूप वाले मौसम में सबसे अच्छा बढ़ता है। इसे फरवरी से जुलाई के बीच लगाना बेहतर माना जाता है। इस दौरान तापमान पौधे की ग्रोथ के लिए अनुकूल रहता है और फूल भी जल्दी आने लगते हैं। हालांकि सही देखभाल से यह किसी भी सीजन में उगाया जा सकता है।

मिट्टी और गमले की तैयारी: मोगरे के लिए ऐसी मिट्टी का चुनाव करें जो हल्की और पानी निकालने वाली हो। आप पचास प्रतिशत गार्डन सॉइल, पच्चीस प्रतिशत रेत और पच्चीस प्रतिशत गोबर की खाद या वर्मी कंपोस्ट मिलाकर बेहतरीन मिक्स तैयार कर सकते हैं। गमला बहुत बड़ा न लें, लेकिन नीचे ड्रेनेज होल ज़रूर होना चाहिए ताकि पानी जमा न हो।

पौधे को लगाने का तरीका: गमले में मिट्टी भरें और बीच में हल्का गड्ढा बनाकर पौधा लगाएं। लगाने के बाद पौधे के आसपास मिट्टी को हल्का दबा दें ताकि जड़ें ठीक से बैठ जाएं। अब इसे 2-3 दिन छांव में रखें, फिर धीरे-धीरे धूप में रखें ताकि पौधा एडजस्ट हो सके।

पानी और धूप की जरूरत: मोगरे को रोज़ हल्का पानी देना चाहिए, खासकर गर्मियों में। ध्यान रखें कि मिट्टी गीली रहे, लेकिन पानी जमा न हो। पौधे को रोज़ 4-5 घंटे की धूप ज़रूर मिले, तभी इसमें भरपूर फूल आएंगे।

खाद और देखभाल: हर 15 दिन में एक बार जैविक खाद दें। फूलों के बाद सूखी टहनियों को हल्का ट्रिम करें ताकि नई शाखाएं निकल सकें। कीटों से बचाव के लिए नीम ऑयल का स्प्रे करें। इससे पौधा हरा-भरा और हेल्दी रहेगा।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story