Lemon Plantation: घर के बगीचे में उगाना है नींबू का पौधा? इस तरीके से लगाएं, तेजी से बढ़ेगा

how to plant lemon at home
X

घर में नींबू का पौधा लगाने के टिप्स।

Lemon Plantation: घर के गार्डन में नींबू का प्लांटेशन करना आसान है। इस पौधे को बहुत ज्यादा देखभाल की जरूरत भी नहीं होती है।

Lemon Plantation: घर के बगीचे में नींबू का पौधा लगाना न सिर्फ गार्डन की खूबसूरती बढ़ाता है, बल्कि ताजे और ऑर्गेनिक नींबू भी आसानी से मिल जाते हैं। नींबू का पौधा छोटा होते हुए भी खूब फल देता है और इसके लिए बहुत ज्यादा जगह की भी जरूरत नहीं होती। यही वजह है कि आजकल लोग अपने किचन गार्डन या बालकनी गार्डन में नींबू लगाना पसंद करते हैं।

नींबू का इस्तेमाल भारतीय रसोई में हर दिन होता है चाहे चटनी बनानी हो, सलाद सजाना हो या नींबू पानी तैयार करना हो। ऐसे में अगर आपके घर पर ही नींबू का पौधा हो तो बाजार जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

नींबू का पौधा लगाने और देखभाल का तरीका

नींबू लगाने का सही समय: नींबू का पौधा लगाने का सबसे अच्छा समय फरवरी से अप्रैल और जुलाई से अगस्त तक माना जाता है। इस दौरान पौधा तेजी से बढ़ता है और जड़ें आसानी से जम जाती हैं।

मिट्टी की तैयारी: नींबू के लिए हल्की दोमट मिट्टी सबसे अच्छी रहती है। इसमें नमी बनी रहनी चाहिए लेकिन पानी रुकना नहीं चाहिए। मिट्टी में गोबर की खाद या कम्पोस्ट डालकर गड्ढे को तैयार करें।

पौधा लगाने की विधि: गड्ढा खोदकर उसमें खाद और मिट्टी का मिश्रण भरें। अब इसमें नींबू का पौधा लगाएं और चारों ओर की मिट्टी को दबाकर पौधे को सहारा दें। शुरुआत में पौधे को हल्की धूप और पर्याप्त पानी दें।

पानी और खाद: नींबू के पौधे को नियमित पानी की जरूरत होती है, खासकर गर्मियों में। हर 15 दिन में जैविक खाद जैसे गोबर की खाद या वर्मी कम्पोस्ट डालते रहें। इससे पौधा हरा-भरा और फलदार बनता है।

देखभाल: पौधे की नियमित छंटाई करें ताकि नई शाखाएं निकलें। अगर पत्तों पर कीड़े या फफूंदी दिखे तो नीम का तेल छिड़कें। यह प्राकृतिक तरीके से पौधे को स्वस्थ रखता है।

फल आने का समय: नींबू का पौधा लगाने के 2-3 साल बाद फल देना शुरू कर देता है। एक पौधा साल में लगभग 40-60 नींबू तक दे सकता है।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।

लेखक: (कीर्ति)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story