Hibiscus Plant: होम गार्डन में उगा लें गुड़हल का पौधा, लाल फूलों से सज जाएगी बगिया

how to plant hibiscus in home garden
X

गमले में गुड़हल का पौधा लगाने के टिप्स।

Hibiscus Plantation: आप अगर गार्डनिंग के शौकीन हैं तो गुड़हल का प्लांटेशन कर सकते हैं। जानते हैं इसे लगाने और देखभाल के टिप्स।

Hibiscus Plantation: आप अपने घर के गार्डन को अगर प्राकृतिक खूबसूरती से सजाना चाहते हैं, तो गुड़हल का पौधा एक परफेक्ट ऑप्शन है। इसके चमकदार लाल, गुलाबी और पीले फूल न सिर्फ बगिया को आकर्षक बनाते हैं, बल्कि घर के वातावरण को भी पॉजिटिव एनर्जी से भर देते हैं। खास बात यह है कि गुड़हल का पौधा देखभाल में बेहद आसान है और कम जगह में भी खूब फलता-फूलता है।

आजकल शहरी घरों में बालकनी गार्डनिंग का ट्रेंड तेजी से बढ़ रहा है। ऐसे में गुड़हल जैसे पौधे आपकी छोटी सी जगह को भी बेहद खूबसूरत बना सकते हैं। यह पौधा हवा को साफ रखने में मदद करता है और इसके फूल हेयरकेयर व स्किनकेयर में भी इस्तेमाल होते हैं।

गुड़हल का पौधा कैसे लगाएं?

गुड़हल का पौधा नर्सरी से तैयार प्लांट के रूप में मिल जाता है, जिसे सीधे गमले में लगाया जा सकता है। यदि आप इसे कटिंग से उगाना चाहते हैं, तो 6-8 इंच की हेल्दी टहनी लें, पत्तियां थोड़ा हटाएं और पानी या मिट्टी में लगा दें। 10-12 दिनों में इसकी जड़ें बनने लगती हैं।

कौन-सी मिट्टी होगी बेस्ट?

गुड़हल को हल्की, पोषक और पानी निकालने वाली मिट्टी पसंद होती है।

बेस्ट मिक्स

40% गार्डन मिट्टी

30% कम्पोस्ट

20% रेत

10% कोकोपीट

यह मिक्स पौधे की ग्रोथ को तेजी से बढ़ाता है और फूल आने की क्षमता भी बढ़ाता है।

धूप, पानी और तापमान

गुड़हल को रोज 4-6 घंटे की धूप चाहिए होती है। यह गर्म मौसम में तेजी से बढ़ता है, लेकिन सर्दियों में इसे हल्की धूप और सुरक्षित जगह पर रखना चाहिए।

  • गर्मियों में रोजाना पानी दें
  • सर्दियों में 2–3 दिन में एक बार
  • गमले में पानी जमा न होने दें

अधिक फूल कैसे लाएं?

गुड़हल में फूल ज्यादा लाने के लिए महीने में एक बार लिक्विड फर्टिलाइज़र दें। नीम खाद या घर की बनी कम्पोस्ट भी अच्छी तरह काम करते हैं। पौधे की सूखी शाखाओं को समय-समय पर प्रूनिंग करें, इससे नई शाखाएं निकलती हैं और फूल भी बढ़ते हैं।

कीटों से कैसे बचाएं?

गुड़हल पर कभी-कभी सफेद कीड़े या एफिड्स लग जाते हैं। ऐसे में साबुन वाले पानी का स्प्रे, नीम तेल का सप्ताह में 1 बार इस्तेमाल करें। इनसे पौधा हेल्दी और ताजा बना रहता है।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story