Lauki Plantation: ताजी लौकी खाना चाहते हैं? घर में इस तरह लौकी की बेल लगाकर करें देखभाल

घर में लौकी उगाने के आसान टिप्स।
Lauki Plantation: लौकी की सब्जी बेहद पौष्टिक होती है और ताजी लौकी के स्वाद की तो बात ही अलग है। आप अगर गार्डनिंग करते हैं और ताजी लौकी खाने की चाहत रखते हैं तो इसके लिए घर में आसानी से लौकी उगा सकते हैं। घर के आंगन में, छत पर या बालकनी में गमले में आप लौकी की बेल को प्लांट कर सकते हैं। सही देखभाल से कुछ वक्त में ही बेल लौकी से भर जाएगी।
लौकी का सेवन पाचन को दुरुस्त रखन के साथ ही वजन घटाने में भी मदद करता है। घर पर लौकी उगाने से ये पूरी तरह से कैमिकल फ्री भी रहेगी। आइे जानते हैं लौकी प्लांटेशन के आसान टिप्स।
घर में लौकी लगाने का तरीका
सही प्लेस और गमले का चुनाव: लौकी की बेल को बढ़ने के लिए पर्याप्त धूप की जरूरत होती है, इसलिए ऐसी जगह चुनें जहां रोजाना 5 से 6 घंटे सीधी धूप आती हो। गमला बड़ा और चौड़ा होना चाहिए। इसकी गहराई कम से कम 16 से 18 इंच रहे, जिससे बेल आसानी से फैल सके।
मिट्टी की तैयारी: लौकी के लिए मिट्टी भुरभुरी और न्यूट्रिशन से भरपूर होनी चाहिए। मिट्टी में गोबर की खाद या वर्मी कम्पोस्ट अच्छी मात्रा में मिलाएं। इससे बेल तेजी से बढ़ेगी और फल भी ज्यादा मिलेंगे।
बीज बोना: लौकी के बीज सीधे गमले या जमीन में बोए जा सकते हैं। बीज को 1 से 2 इंच की गहराई में डालें और ऊपर से हल्की मिट्टी डाल दें। शुरुआत में मिट्टी को नमी बनाए रखने के लिए थोड़ा-थोड़ा पानी डालते रहें।
बेल को सहारा दें: लौकी की बेल जैसे-जैसे बढ़ती है, उसे फैलने के लिए सहारे की जरूरत होती है। आप जाली, बांस या लोहे का स्टैंड लगाकर बेल को ऊपर चढ़ा सकते हैं। इससे बेल टूटेगी नहीं और लौकी का आकार भी अच्छा बनेगा।
पानी और खाद: लौकी की बेल को नियमित पानी की जरूरत होती है, खासकर गर्मियों में। लेकिन ध्यान रखें कि मिट्टी में पानी ज्यादा देर तक जमा न रहे। महीने में एक बार ऑर्गेनिक खाद डालें, इससे बेल हरी-भरी और मजबूत रहेगी।
कीड़ों और बीमारियों से बचाव: लौकी की बेल में कभी-कभी कीड़े या फफूंदी लग सकती है। इसलिए समय-समय पर इस पर जैविक कीटनाशक डालते रहना चाहि। आप नीम का तेल या घर का बना ऑर्गेनिक स्प्रे छिड़क सकते हैं। इससे पौधा सुरक्षित रहेगा।
