घर के आंगन में लगाएं जामुन: पौधे की 5 तरीकों से करें देखभाल, देखते ही देखते मिलने लगेंगे फल!

how to plant jamun in home garden
X

घर के आंगन में जामुन का पौधा लगाने के टिप्स।

Jamun Plantation: जामुन औषधीय गुणों से भरपूर फल है। आप अगर घर के आंगन में जामुन का पेड़ लगाना चाहते हैं तो इसका प्लांटेशन कर आसानी से देखभाल कर सकते हैं।

Jamun Plantation: अगर आप घर में ऐसा पौधा लगाना चाहते हैं जो न सिर्फ छाया दे बल्कि स्वादिष्ट और पोषण से भरपूर फल भी दे, तो जामुन का पौधा एक बेहतरीन विकल्प है। जामुन न सिर्फ स्वाद में लाजवाब होता है, बल्कि डायबिटीज कंट्रोल करने से लेकर पाचन तक के लिए फायदेमंद है। इसे घर के आंगन या गार्डन में लगाना बेहद आसान है।

जामुन का पेड़ अधिक देखभाल नहीं मांगता, लेकिन अगर शुरुआत से ही सही तरीके से ध्यान दिया जाए, तो यह जल्द फल देना शुरू कर देता है। आइए जानते हैं जामुन के पौधे की देखभाल के 5 आसान लेकिन असरदार तरीके, जिनसे आप कुछ ही सालों में इसका भरपूर लाभ उठा सकते हैं।

सही जगह का चुनाव करें

जामुन का पौधा धूप पसंद करता है, इसलिए इसे खुले और ऐसे स्थान पर लगाएं जहां दिनभर अच्छी धूप आती हो। जमीन थोड़ी ऊंची और जलनिकासी वाली होनी चाहिए ताकि पानी जमा न हो। आंगन या बगीचे का दक्षिणी-पश्चिमी कोना इसके लिए उपयुक्त माना जाता है।

पौधे की शुरुआत बीज या ग्राफ्टेड प्लांट से करें

अगर आप जल्दी फल पाना चाहते हैं तो ग्राफ्टेड (कलम से तैयार) पौधा लगाएं, जो 3-4 साल में फल देने लगता है। बीज से तैयार पौधे को फल देने में 8-10 साल तक भी लग सकते हैं। नर्सरी से अच्छी किस्म का पौधा लें और रोपाई के समय गड्ढे में गोबर की खाद जरूर डालें।

नियमित पानी देना जरूरी

पौधा जब तक छोटा होता है, तब तक उसे सप्ताह में 2-3 बार पानी देना जरूरी होता है। गर्मियों में नमी बनाए रखने के लिए जड़ के पास घास या पत्तियों की मल्चिंग करें। बरसात में अतिरिक्त पानी निकालने का प्रबंध रखें, वरना जड़ें सड़ सकती हैं।

साल में दो बार खाद डालें

जामुन के पेड़ को ज्यादा खाद की जरूरत नहीं होती, लेकिन साल में दो बार अच्छी सड़ी हुई गोबर खाद या वर्मी कम्पोस्ट डालने से पौधा तेजी से बढ़ता है और अच्छी फलधार देता है। फरवरी और अगस्त का समय खाद डालने के लिए सबसे अच्छा होता है।

कीट और रोगों से सुरक्षा

जामुन के पौधे में दीमक, छाल खाने वाले कीड़े या फफूंद लगने की संभावना होती है। नीम का तेल या जैविक कीटनाशक का छिड़काव समय-समय पर करें। सूखे पत्ते या कमजोर शाखाएं हटा दें, इससे पौधा स्वस्थ रहता है।

थोड़ी सी देखभाल और सही जगह पर लगाया गया जामुन का पौधा आपके घर को हरियाली और मिठास दोनों से भर सकता है। तो इस मानसून, एक पौधा जामुन का जरूर लगाएं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story