Jamun Plantation: औषधीय गुणों से भरा है जामुन का पौधा, इस तरीके से करें प्लांटेशन और देखभाल

जामुन का पौधा लगाने के टिप्स। (Image-AI)
Jamun Plantation: जामुन अपने औषधीय गुणों की वजह से सुपरफूड का दर्जा रखता है। आप अगर बागवानी के शौकी हैं तो इसके पौधे को अपने घर पर लगा सकते हैं। थोड़ी देखभाल से ही जामुन का पौधा तेजी से ग्रो करता है। जामुन डायबिटीज, पाचन और खून की सफाई में मदद करता है, बल्कि इसके पत्ते, बीज और छाल भी कई तरह के आयुर्वेदिक इलाज में काम आते हैं। ऐसे में अगर आप इसे अपने घर में लगाते हैं, तो यह स्वाद के साथ-साथ सेहत का खजाना भी बन सकता है।
जामुन का पौधा लगाने के लिए बहुत बड़े खेत या बगीचे की जरूरत नहीं है। आप इसे घर के आंगन, गमले या छत पर भी आसानी से उगा सकते हैं। आइए जानें जामुन का पौधा लगाने का सही तरीका और उससे जुड़ी जरूरी बातें।
जामुन लगाने का सही समय चुनें
जामुन प्लांटेशन का सबसे अच्छा समय फरवरी से अप्रैल के बीच होता है। यह मौसम पौधे की ग्रोथ के लिए आदर्श होता है, हालांकि मॉनसून में भी थोड़ी सी केयर के साथ इसे प्लांट किया जा सकता है।
बीज या पौधे से कर सकते हैं शुरुआत
आप बीज से पौधा लगाना चाहते हैं, तो इसके लिए जामुन के बीज को धोकर पहले 2-3 दिन सुखाएं और फिर इसके बाद बीज को मिट्टी में रोपें। या फिर आप किसी नर्सरी से 6 महीने का तैयार पौधा भी ला सकते हैं, जिससे जल्दी पौधा बढ़ने की संभावना रहती है।
मिट्टी और गमले का चयन करें
जामुन के लिए अच्छी जल निकासी वाली दोमट मिट्टी सबसे बेहतर मानी जाती है। आप पौधे को गमले में लगाना चाहते हैं, तो कम से कम 18-24 इंच का बड़ा गमला चुनें। गमले के नीचे छेद होना आवश्यक है जिससे अतिरिक्त पानी निकल सके।
धूप और पानी की सही व्यवस्था है जरूरी
जामुन का पौधा अच्छी धूप में तेजी से बढ़ता है, इसलिए इसे ऐसी जगह लगाना चाहिए जहां रोजाना 5-6 घंटे की धूप मिले। शुरुआत में रोज पानी दें, लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि पानी जमा न हो। जब पौधा बड़ा हो जाए तो सप्ताह में 2-3 बार पानी देना पर्याप्त है।
नियमित देखभाल और छंटाई करें
जामुन के पौधे को कीड़ों से बचाना जरूरी है। इसके लिए नीम का तेल या जैविक कीटनाशक इस्तेमाल करें। हर 3-4 महीने में गोबर खाद या कम्पोस्ट दें। हर साल पौधे की टहनियों की छंटाई करने से पौधे की ग्रोथ बेहतर होती है और फल भी अच्छा आता है।
पेड़ बनने में लग सकते हैं 6 से 8 साल
अगर आपने बीज से पौधा उगाया है, तो पेड़ बनने और फल आने में 6 से 8 साल लग सकते हैं। जबकि ग्राफ्टेड या नर्सरी से लाए पौधों में ये काम 3-4 साल में हो सकता है। थोड़े धैर्य और देखभाल से यह पौधा लंबे समय तक फल देता रहेगा
