Basil Plantation: तुलसी का पौधा बार-बार सूख जाता है? इस तरीके से लगाकर करें देखभाल, रहेगा हरा-भरा

basil plantation tips
X
तुलसी के पौधे को लगाने और देखभाल के टिप्स।
Basil Plantation: तुलसी के पौधे का धार्मिक महत्व होने के साथ औषधीय महत्व भी है। आप आसानी से इस पौधे को लगाकर देखभाल कर सकते हैं।

Basil Plantation: ज्यादातर भारतीय घरों में तुलसी का पौधा नज़र आ जाना कोई नई बात नहीं है। यह सिर्फ एक पौधा नहीं, बल्कि आस्था, आयुर्वेद और वातावरण की शुद्धता का प्रतीक है। सुबह-शाम इसकी पूजा करना, इसके पत्तों से बनी चाय पीना और इसके चारों तरफ की सफाई रखना ये परंपराएं सदियों से हमारे जीवन का हिस्सा रही हैं। तुलसी को ‘जड़ी-बूटियों की रानी’ भी कहा जाता है क्योंकि इसमें मौजूद औषधीय गुण कई बीमारियों से रक्षा करते हैं। साथ ही, यह पौधा घर की नकारात्मक ऊर्जा को भी दूर करने में मदद करता है।

अगर आप सोच रहे हैं कि तुलसी का पौधा घर में कैसे लगाया जाए और इसे हरा-भरा कैसे रखा जाए, तो यह जानकारी आपके काम की है। सही जगह, सही मिट्टी और थोड़ी सी देखभाल से यह पौधा सालों तक आपके घर की शोभा बढ़ाता है। आइए जानते हैं तुलसी को लगाने और उसकी देखभाल करने के आसान लेकिन असरदार तरीके।

तुलसी का पौधा लगाने और देखभाल के टिप्स

तुलसी लगाने का सही समय और स्थान

तुलसी को गर्मी और धूप पसंद होती है। इसे लगाने का सबसे अच्छा समय है जून से अगस्त के बीच, जब बारिश शुरू होती है। इसे घर की उत्तर, पूर्व या उत्तर-पूर्व दिशा में लगाएं जहां भरपूर धूप मिले। अगर आप गमले में लगा रहे हैं, तो मिट्टी में गोबर खाद या वर्मी कम्पोस्ट जरूर मिलाएं।

बीज या पौधे से शुरुआत करें

तुलसी को आप बीज से भी उगा सकते हैं या बाजार से छोटा पौधा लाकर भी लगा सकते हैं। बीज लगाने के लिए पहले मिट्टी को हल्का गीला करें, फिर बीज छिड़कें और ऊपर से हल्की मिट्टी की परत डालें। पानी छिड़काव से दें ताकि बीज हिलें नहीं।

पानी देने का सही तरीका

तुलसी को रोज पानी देने की जरूरत होती है, लेकिन बहुत ज्यादा पानी से इसकी जड़ें सड़ सकती हैं। गर्मियों में रोज थोड़ा पानी दें और बारिश में तभी जब मिट्टी सूखी हो। सुबह-सुबह पानी देना तुलसी के लिए सबसे अच्छा रहता है।

खाद और देखभाल

हर 15 दिन में जैविक खाद या गाय का गोबर डालना तुलसी की ग्रोथ को तेज करता है। सूखे पत्तों को हटाते रहें और समय-समय पर मिट्टी को हल्के हाथों से खोदते रहें ताकि जड़ें ऑक्सीजन पा सकें।

कीड़े और बीमारियों से बचाव

तुलसी में कीड़े लगने की संभावना कम होती है, लेकिन अगर दिखें तो नीम का तेल पानी में मिलाकर स्प्रे करें। इससे पत्ते भी साफ रहते हैं और पौधा भी स्वस्थ रहता है।

तुलसी का पौधा लगाने से न केवल वातावरण शुद्ध होता है बल्कि यह मानसिक शांति और स्वास्थ्य का भी साधन बनता है। थोड़ी सी मेहनत और नियमित देखभाल से यह पौधा आपके जीवन में हरियाली और सकारात्मक ऊर्जा भर देगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story