Tamatar Face Pack: टमाटर फेस पैक से बढ़ाएं चेहरे की चमक, इस तरीके से मिनटों में कर लें तैयार, बढ़ेगी खूबसूरती

tomato face pack for glowing skin
X

टमाटर फेस पैक से चेहरे पर पाएं नया ग्लो।

Tamatar Face Pack: टमाटर फेस पैक स्किन के लिए बेहद फायदेमंद हो सकता है। महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स के बजाय टमाटर से बने फेस पैक का इस्तेमाल कर चेहरे का ग्लो बढ़ाया जा सकता है।

Tamatar Face Pack: टमाटर फेस पैक से त्वचा की देखभाल करना एक आसान, सस्ता और प्रभावी घरेलू उपाय है, जो चेहरे की खोई हुई चमक को वापस लाने में मदद करता है। धूप, प्रदूषण और तनाव के कारण त्वचा पर टैनिंग, दाग-धब्बे और बेजानपन नज़र आने लगता है, ऐसे में टमाटर में मौजूद प्राकृतिक गुण त्वचा को अंदर से साफ करके उसे तरोताज़ा बना देते हैं। इसमें पाया जाने वाला लाइकोपीन एक शक्तिशाली एंटीऑक्सीडेंट है, जो स्किन को सूरज की हानिकारक किरणों से भी बचाता है।

टमाटर फेस पैक में जब दही, बेसन या नींबू जैसे प्राकृतिक तत्व मिलाए जाते हैं, तो इसका असर और भी बढ़ जाता है। यह न केवल त्वचा की रंगत निखारता है, बल्कि रोमछिद्रों की सफाई कर स्किन को सॉफ्ट और स्मूद भी बनाता है। खास बात यह है कि यह फेस पैक हर स्किन टाइप के लिए उपयुक्त है और हफ्ते में 2-3 बार इस्तेमाल करने पर त्वचा में प्राकृतिक ग्लो नज़र आने लगता है।

टमाटर फेस पैक बनाने की आसान विधि

इस फेस पैक को तैयार करने के लिए ज़्यादा चीज़ों की ज़रूरत नहीं होती। इसे आप केवल 5 मिनट में घर पर बना सकते हैं। इसके लिए आपको चाहिए:

1 पका हुआ टमाटर

1 चम्मच बेसन

1 चम्मच दही

आधा चम्मच नींबू का रस (यदि त्वचा सेंसिटिव न हो)

बनाने का तरीका:

सबसे पहले टमाटर को मिक्सी या हाथ से अच्छी तरह मैश कर लें। इसमें बेसन, दही और नींबू का रस मिलाकर एक स्मूथ पेस्ट तैयार करें। अगर पेस्ट ज़्यादा गाढ़ा हो, तो थोड़ा सा गुलाब जल मिलाया जा सकता है।

कैसे करें इस्तेमाल

चेहरे को सामान्य पानी से धोकर साफ करें और सुखा लें। अब तैयार टमाटर फेस पैक को पूरे चेहरे और गर्दन पर समान रूप से लगाएं। इसे 15 से 20 मिनट तक सूखने दें। इसके बाद हल्के हाथों से मसाज करते हुए गुनगुने पानी से धो लें।

क्या हैं फायदे?

टमाटर त्वचा से अतिरिक्त तेल हटाकर उसे फ्रेश बनाता है।

नींबू और दही मिलाने से त्वचा की रंगत निखरती है और टैनिंग कम होती है।

बेसन डेड स्किन सेल्स हटाकर स्किन को स्मूद बनाता है।

हफ्ते में दो से तीन बार इसका उपयोग करने से स्किन पर नेचुरल ग्लो आने लगता है।

किन बातों का रखें ध्यान

यदि आपकी स्किन सेंसिटिव है तो पहले पैच टेस्ट करें।

नींबू की मात्रा कम रखें या इसे छोड़ भी सकते हैं।

फेस पैक के बाद कोई हल्का मॉइश्चराइज़र ज़रूर लगाएं।

अगर आप केमिकल से भरपूर प्रोडक्ट्स से परेशान हैं और घर बैठे ही चेहरे की चमक बढ़ाना चाहते हैं, तो टमाटर फेस पैक एक असरदार और नेचुरल उपाय है। मिनटों में तैयार होने वाला यह पैक आपकी त्वचा को ताजगी, निखार और नमी प्रदान करेगा वो भी बिना किसी साइड इफेक्ट के।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story