Rose petals Face Mask: गुलाब की पंखुड़ियों का फेस पैक घर पर बनाएं, इस चीज को मिलाने से बढ़ेगा निखार

rose petal face mask with cream
X

गुलाब पंखुड़ियों से फेस मास्क बनाने का तरीका।

Rose petals Face Mask: गुलाब की पंखुड़ियों से तैयार फेस पैक चेहरे पर लगाने से स्किन का ग्लो बढ़ जाता है। आइए जानते हैं इसे बनाने का तरीका।

Rose petals Face Mask: ब्यूटी प्रोडक्ट्स में गुलाब की पंखुड़ियों का इस्तेमाल सदियों से किया जाता रहा है। गुलाब जल भी इन्ही से तैयार होता है। गुलाब की पंखुड़ियों से तैयार होने वाला फेस मास्क आपकी स्किन को नया ग्लो देकर ज्यादा जवां दिखा सकता है। फेस्टिवल सीजन में आप अगर सबसे अलग दिखना चाहते हैं तो गुलाब की पंखुड़ियों का सेफ मास्क स्किन ग्लो के लिए घर पर बनाकर लगा सकते हैं।


फेस्टिवल सीजन में खूबसूरत दिखने के लिए लोग ब्यूटी पार्लर पर हजारों रुपये खर्च कर देते हैं। हालांकि, आप चाहें तो ये काम बेहद कम खर्च में आप घर पर भी कर सकते हैं। इसमें गुलाब की पंखुड़ियों से तैयार फेस मास्क आपकी मदद कर सकता है।

मलाई से दोगुना बढ़ेगा ग्लो

आप अगर गुलाब की पंखुड़ियों वाला फेस मास्क बनाने जा रहे हैं तो इसमें मलाई जरूर मिलाएं। इन दोनों चीजों का कॉम्बिनेशन आपकी स्किन को एक अलग ही निखार देगा। ये आसानी से तैयार होने वाला फेस मास्क है जो बेहद कम खर्च में बन जाएगा।

गुलाब फेस मास्क कैसे बनाएं?

आवश्यक सामग्री

2 बड़े चम्मच ताज़ी मलाई

1 बड़ा चम्मच गुलाब की पंखुड़ियां (कुचली हुई)

1 छोटा चम्मच गुलाबजल

रोज़ पीटल फेस मास्क बनाने की विधि

गुलाब की पंखुड़ियों (रोज़ पीटल) और मलाई से तैयार होने वाला फेस मास्क बनाना बहुत सरल है। इसके लिए सबसे पहले गुलाब की पंखुड़ियों को अच्छी तरह से धोएं और फिर थोड़ी देर सुखने रख दें, जिससे पंखुड़ियों का पानी सूख जाए।

अब गुलाब पंखुड़ियों को मिक्सर में डालकर या सिल बट्टे की मदद से बारीक पीस लें। इसके बाद इस पेस्ट को एक बड़ी बाउल में डालें और उसमें मलाई और गुलाब जल भी मिला दें। इसके बाद इस पेस्ट को चम्मच की मदद से अच्छी तरह से फेंट लें।

फेस मास्क लगाने का तरीका

गुलाब पंखुड़ियों और मलाई से तैयार फेस मास्क को अप्लाई करना आसान है। इसके लिए पहले चेहरे को धोकर साफ करें और पोछ लें। इसके बाद फेस मास्क को हल्के हाथों से चेहरे और गर्दन पर लगाएं।

मास्क लगाने के बाद इसे कम से कम 15 से 20 मिनट तक सूखने दें। तय समय के बाद गुनगुने पानी की मदद से फेस वॉश कर लें। फिर टॉवेल से हल्के हाथों से चेहरा पोछ लें। हफ्ते में दो से तीन बार फेस मास्क लगाने से कुछ दिनों में ही अंतर महसूस होने लगेगा।


(कीर्ति)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story