Rose Perfume: घर पर बना लें गुलाब का परफ्यूम, खास खुशबू से महक जाएंगे आप

गुलाब का परफ्यूम बनाने का तरीका।
Rose Perfume Making Tips: गुलाब की खुशबू हर किसी को पसंद आती है। यही वजह है कि गुलाब से बने परफ्यूम की डिमांड हमेशा रहती है। मार्केट में मिलने वाले परफ्यूम महंगे होने के साथ-साथ उनमें केमिकल्स भी मिलाए जाते हैं, जो कई बार स्किन एलर्जी का कारण बन सकते हैं। अगर आप चाहते हैं कि आपकी खुशबू नेचुरल और लंबे समय तक टिकने वाली हो, तो घर पर गुलाब का परफ्यूम बनाना एक बेहतरीन विकल्प है।
घर पर गुलाब का परफ्यूम तैयार करना न सिर्फ आसान है, बल्कि इसमें इस्तेमाल होने वाली चीजें भी आसानी से मिल जाती हैं। सबसे खास बात यह है कि यह पूरी तरह नेचुरल होता है और लंबे समय तक इसकी ताजगी बनी रहती है।
गुलाब परफ्यूम बनाने के लिए सामग्री
- ताज़ी गुलाब की पंखुड़ियां (एक कप)
- डिस्टिल्ड पानी (आधा कप)
- स्प्रे बोतल (ग्लास की हो तो बेहतर)
- ढक्कन वाला कांच का जार
- कुछ बूंदें ग्लिसरीन या विटामिन-ई ऑयल (लंबे समय तक खुशबू टिकाने के लिए)
गुलाब परफ्यूम बनाने की विधि
आप अगर रोज़ परफ्यूम लगाने के शौकीन हैं, तो इसे घर पर भी आसानी से बनाया जा सकता है। इसके लिए सबसे पहले ताज़े गुलाब की पंखुड़ियों को लें और उन्हें अच्छी तरह धो लें ताकि उन पर लगी धूल या केमिकल्स हट जाएं।
एक पैन में डिस्टिल्ड पानी डालकर उसमें गुलाब की पंखुड़ियां डालें और धीमी आंच पर उबालें। जब पंखुड़ियों का रंग हल्का पड़ने लगे, तो गैस बंद कर दें। अब इस पानी को ठंडा होने दें और फिर छानकर एक साफ जार में भर लें।
इस छने हुए गुलाब जल में 2 से 3 बूंदें ग्लिसरीन या विटामिन-ई ऑयल डालें। इससे परफ्यूम की खुशबू लंबे समय तक बनी रहती है। तैयार गुलाब परफ्यूम को स्प्रे बोतल में भर लें और फ्रिज में स्टोर करें। यह 7 से 10 दिन तक आराम से इस्तेमाल किया जा सकता है।
