Papad Sabji Recipe: कम मसाले, आसान विधि और राजस्थानी शाही स्वाद

how to make rajasthani papad ki sabji
X

पापड़ की सब्जी बनाने का तरीका। (Image-AI)

Papad Sabji Recipe: कम मसालों में बनाएं शाही राजस्थानी स्वाद वाली पापड़ की सब्जी। जानिए आसान विधि, जरूरी टिप्स और परोसने के बढ़िया तरीके।

Papad Ki Sabzi यानी झटपट तैयार होने वाला राजस्थानी शाही स्वाद! जब कभी मन में सवाल उठे – आज क्या सब्जी बनाएं?, तो पापड़ की सब्जी से बेहतर विकल्प हो सकती है । यह रेसिपी सिर्फ कम मसालों में तैयार नहीं होती, बल्कि इसका तीखा, शाही स्वाद उंगलियां चाटने को मजबूर कर देता है।

अक्सर खास मौकों पर या बिना सब्जी के दिन में, इसे बनाना आसान भी है और स्वाद से भरपूर भी। राजस्थानी रसोई में इसे दाल-बेगारी के नाम से भी जाना जाता है। जानिए इसकी ज़रूरी सामग्री और आसान विधि।

राजस्थानी पापड़ की सब्जी बनाने की सामग्री

  • पापड़ – 3 से 4 (मसालेदार या सादा)
  • दही – 1 कप (फेंटा हुआ)
  • बेसन – 1 टेबलस्पून
  • हींग – एक चुटकी
  • जीरा – ½ टीस्पून
  • राई – ½ टीस्पून
  • हल्दी – ¼ टीस्पून
  • लाल मिर्च पाउडर – ½ टीस्पून
  • धनिया पाउडर – 1 टीस्पून
  • नमक – स्वाद अनुसार
  • तेल – 2 टेबलस्पून
  • पानी – 1 से 1.5 कप
  • हरा धनिया – सजावट के लिए

पापड़ की सब्जी बनाने का तरीका

दही का बेस तैयार करें: एक बाउल में फेंटा हुआ दही और बेसन डालें। इसमें हल्दी, लाल मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर, और नमक डालकर अच्छी तरह मिक्स करें। इसमें पानी डालकर पतला घोल तैयार करें ताकि सब्जी में गांठ न बने।

मसाले का तड़का लगाएं: कढ़ाही में तेल गरम करें। इसमें राई और जीरा डालें। जब ये चटकने लगे तो हींग डालें। अब इसमें दही-बेसन का घोल धीरे-धीरे डालें और लगातार चलाते रहें ताकि दही फटे नहीं।

पापड़ डालें और पकाएं: अब पापड़ को छोटे टुकड़ों में तोड़कर ग्रेवी में डालें। चाहें तो पापड़ को पहले तवे पर सेंक लें या सीधे डाल सकते हैं। 5 से 7 मिनट तक धीमी आंच पर पकाएं ताकि पापड़ ग्रेवी में थोड़ा नरम हो जाएं।

परोसें गरमा गरम: जब ग्रेवी गाढ़ी हो जाए तो गैस बंद कर दें। ऊपर से हरा धनिया डालें और गरमा गरम पापड़ की सब्जी को रोटी, पराठे या बाजरे की रोटी के साथ परोसें।

पापड़ की सब्जी रेसिपी: किचन टिप्स और वैल्यू एडिशन

राजस्थानी पापड़ की सब्जी एक स्वादिष्ट और आसानी से बनने वाली डिश है, जो कम सामग्री के साथ बनकर तैयार हो जाती है। इसकी खासियत इसका तीखा और गाढ़ा स्वाद है, जो रोटी या बाजरे की रोटी के साथ शानदार लगता है। नीचे दिए गए किचन टिप्स और वैल्यू एडिशन से आप इस रेसिपी को और भी बेहतर बना सकते हैं।

इस बातों का रखें धयान

  • दही को फटने से बचाएं: दही-बेसन का घोल डालते समय कढ़ाही को मध्यम आंच पर रखें और लगातार चलाते रहें। अगर दही फटने की आशंका हो, तो घोल में थोड़ा सा कॉर्नफ्लोर या मक्के का आटा मिलाएं, इससे ग्रेवी गाढ़ी और एकसार बनेगी।
  • पापड़ का चयन: मसालेदार उड़द दाल या मूंग दाल के पापड़ इस सब्जी के लिए बेस्ट हैं। अगर सादा पापड़ इस्तेमाल कर रहे हैं, तो मसालों की मात्रा थोड़ी बढ़ा लें। पंजाबी मसाला पापड़ भी स्वाद को और बढ़ा सकता है।
  • पापड़ को सही समय पर डालें: पापड़ को ग्रेवी में बहुत देर तक न पकाएं, नहीं तो वे ज्यादा नरम होकर गल जाएंगे। 5-7 मिनट पर्याप्त हैं, ताकि पापड़ ग्रेवी का स्वाद सोख लें और हल्का क्रिस्पीपन बरकरार रहे।
  • ग्रेवी की गाढ़ापन: अगर ग्रेवी ज्यादा पतली लगे, तो थोड़ा और बेसन मिलाएं। अगर ज्यादा गाढ़ी हो, तो थोड़ा गर्म पानी डालकर समायोजित करें।
  • तड़के का जादू: तड़के में 1-2 सूखी लाल मिर्च और लहसुन की 2-3 कलियां डालने से स्वाद और गहरा हो जाता है। अगर आपको तीखा पसंद है, तो हरी मिर्च भी डाल सकते हैं।
  • सेंकने का तरीका: अगर पापड़ को पहले सेंक रहे हैं, तो तवे पर हल्का तेल लगाकर सेंक लें। इससे पापड़ का क्रिस्पी टेक्सचर बना रहता है।
  • सामग्री को ताजा रखें: दही ताजा और हल्का खट्टा चुनें। ज्यादा खट्टा दही स्वाद को असंतुलित कर सकता है।

पापड़ की सब्जी रेसिपी: स्वाद बढ़ाने के उपाय

  • सब्जियों का ट्विस्ट: पापड़ की सब्जी में आप बारीक कटे हुए टमाटर, प्याज, या उबले हुए आलू के छोटे टुकड़े डाल सकते हैं। इससे सब्जी की मात्रा बढ़ेगी और पोषण मूल्य भी बढ़ेगा।
  • मसालों का वैरिएशन: राजस्थानी स्वाद को और प्रामाणिक बनाने के लिए 1/4 टीस्पून गरम मसाला या कसूरी मेथी डालें। कसूरी मेथी को तड़के में हल्का भूनकर डालने से खुशबू और स्वाद बढ़ता है।
  • हेल्दी टच: अगर आप कम तेल में खाना पसंद करते हैं, तो तेल की मात्रा को 1 टेबलस्पून तक कम करें और नॉन-स्टिक कढ़ाही का उपयोग करें।
  • वेजिटेरियन प्रोटीन बूस्ट: ग्रेवी में 1/4 कप उबली हुई मूंग दाल या भिगोया हुआ पनीर डालकर इसे और पौष्टिक बनाया जा सकता है।
  • वैरिएशन के लिए पापड़: अलग-अलग तरह के पापड़ जैसे चावल के पापड़, मसूर दाल के पापड़, या बाजरे के पापड़ आजमाएं। ये नया स्वाद और टेक्सचर देंगे।

पापड़ की सब्जी रेसिपी: सर्विंग सजेशन

पापड़ की सब्जी को बाजरे की रोटी, मिस्सी रोटी, या तंदूरी नान के साथ परोसें। इसके साथ कच्चे प्याज, नींबू, और हरी चटनी का कॉम्बिनेशन शानदार लगता है।

  • गार्निशिंग: हरे धनिए के साथ थोड़ा सा बारीक कटा हुआ अदरक या भुना हुआ जीरा पाउडर छिड़कें। यह डिश को रेस्तरां जैसा लुक और स्वाद देगा।
  • पारंपरिक टच: राजस्थानी स्टाइल में इसे और प्रामाणिक बनाने के लिए तड़के में 1-2 तेजपत्ता और 1 दालचीनी का टुकड़ा डालें।

पोषण और सर्विंग सुझाव

  • पोषण मूल्य: पापड़ की सब्जी में दही से कैल्शियम और प्रोटीन, बेसन से फाइबर, और मसालों से एंटीऑक्सिडेंट्स मिलते हैं। अगर सब्जियां या दाल डालते हैं, तो यह और पौष्टिक हो जाती है।
  • सर्विंग साइज: यह रेसिपी 2-3 लोगों के लिए पर्याप्त है। अगर ज्यादा लोगों के लिए बना रहे हैं, तो सामग्री को दोगुना करें।
  • पेयरिंग: इसे रोटी, पराठा, या चावल के साथ भी परोसा जा सकता है। बाजरे की रोटी और गुड़ के साथ इसका पारंपरिक राजस्थानी कॉम्बिनेशन लाजवाब है।

पापड़ की सब्जी रेसिपी: स्टोरेज टिप्स

  • ताजा खाएं: पापड़ की सब्जी को तुरंत परोसना बेहतर है, क्योंकि पापड़ ज्यादा देर तक ग्रेवी में रहने पर गल जाते हैं और क्रिस्पीपन खो देते हैं।
  • बचे हुए को स्टोर करें: अगर सब्जी बच जाए, तो इसे एयरटाइट डिब्बे में फ्रिज में रखें और 1 दिन के अंदर खा लें। दोबारा गर्म करते समय थोड़ा पानी डालकर हल्का गर्म करें।
  • पापड़ अलग रखें: अगर आप बाद में खाने के लिए ग्रेवी तैयार करना चाहते हैं, तो ग्रेवी अलग बनाकर रखें और परोसने से पहले पापड़ डालें।
WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story