Chemical Free Henna: कैमिकल वाली मेहंदी को कहें बाय! दिवाली पर नेचुरल चीजों से इस तरह बनाएं

घर पर नेचुरल मेहंदी बनाने का तरीका।
Chemical Free Henna: दिवाली का त्यौहार नजदीक आते ही महिलाएं सजने-संवरने की तैयारी में लग जाती हैं। नए कपड़ों से लेकर आभूषण तक सबकुछ खास होता है, लेकिन लुक तब पूरा माना जाता है जब हथेलियों पर खूबसूरत मेहंदी रच जाती है। आजकल बाजार में मिलने वाली मेहंदी भले ही रंग गहरा दिखाए, लेकिन उनमें मौजूद कैमिकल्स से स्किन पर जलन, खुजली और एलर्जी जैसी परेशानियां हो सकती हैं।
अगर आप चाहती हैं कि आपकी मेहंदी का रंग भी गहरा हो और स्किन पर कोई नुकसान भी न हो, तो इस बार नेचुरल चीजों से घर पर ही मेहंदी तैयार करें। इसमें इस्तेमाल होने वाली चीजें पूरी तरह हर्बल और घरेलू होती हैं, जो हाथों को न सिर्फ सुंदर रंग देती हैं बल्कि उन्हें पोषण भी पहुंचाती हैं। आइए जानें घर पर नेचुरल मेहंदी बनाने का आसान तरीका और कुछ खास टिप्स।
नेचुरल मेहंदी बनाने के लिए सामग्री
- 1 कप हिना पाउडर (शुद्ध पिसी मेहंदी पत्ती)
- 2 बड़े चम्मच नींबू का रस
- 2 छोटे चम्मच चीनी
- 3 बड़े चम्मच चायपत्ती का उबला पानी (ठंडा किया हुआ)
- 2-3 बूंदें यूकेलिप्टस ऑयल या लौंग का तेल
नेचुरल मेहंदी बनाने का तरीका
दिवाली पर आप अपने हाथों को कैमिकल फ्री मेहंदी से सजाना चाहते हैं तो इसे घर पर आसानी से तैयार कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले एक साफ बाउल में हिना पाउडर डालें।
उसमें नींबू का रस और चीनी मिलाकर धीरे-धीरे चायपत्ती का पानी डालते हुए गाढ़ा पेस्ट बनाएं। जब पेस्ट अच्छी तरह मिल जाए, तब उसमें यूकेलिप्टस या लौंग का तेल डालें और फिर से मिक्स करें।
अब तैयार पेस्ट को ढककर कम से कम 6-8 घंटे के लिए रख दें, ताकि उसका रंग निखर सके। मेहंदी लगाने से पहले इसे अच्छे से फेंट लें ताकि यह स्मूद और लगाने में आसान हो जाए।
बेहतर रंग के लिए कुछ खास टिप्स
- मेहंदी लगाने के बाद नींबू-चीनी के घोल को हल्के हाथ से हथेलियों पर लगाएं।
- मेहंदी सूखने के बाद हाथों को पानी से तुरंत न धोएं, बल्कि 4-5 घंटे बाद ही हटाएं।
- मेहंदी के रंग को गहरा करने के लिए लौंग का धुआं हाथों पर दें।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।
