Diwali Candles: दिवाली सजावट के लिए घर में तैयार करें रंग-बिरंगी कैंडल्स, हर कोई पूछेगा तरीका

how to make candles at home
X

दिवाली पर घर में तैयार करें कैंडल्स।

Diwali Candles: दिवाली पर घर को सजाने के लिए आप होममेड कैंडल्स तैयार कर सकते हैं। इन्हें बनाना बहुत आसान है।

Diwali Candles: दिवाली का त्यौहार रोशनी, खुशियों और रंगों का प्रतीक है। हर कोई चाहता है कि उसका घर इस दिन सबसे सुंदर और आकर्षक दिखे। बाजार में सजावटी कैंडल्स तो बहुत मिल जाती हैं, लेकिन अगर वही खूबसूरत कैंडल्स आप अपने हाथों से बनाएं तो दिवाली का मजा और बढ़ जाता है। घर पर बनाई गई रंग-बिरंगी कैंडल्स न सिर्फ डेकोरेशन को यूनिक टच देती हैं, बल्कि इन्हें बनाने में खर्च भी बहुत कम आता है।

DIY ट्रेंड के इस दौर में लोग अपने घर की सजावट में पर्सनल क्रिएटिविटी जोड़ना पसंद कर रहे हैं। ऐसे में होममेड कैंडल्स एक शानदार ऑप्शन हैं। चलिए जानते हैं घर पर रंग-बिरंगी कैंडल्स बनाने का आसान और मजेदार तरीका।

कैंडल्स बनाने के लिए सामग्री

  • वैक्स (मोम) – 500 ग्राम
  • कैंडल विक (बत्ती) – 5-6 पीस
  • क्रेयॉन्स या कलर वैक्स – रंग देने के लिए
  • एसेंशियल ऑयल (वैकल्पिक) – खुशबू के लिए
  • ग्लास जार, पेपर कप या मोल्ड्स – शेप देने के लिए
  • डबल बॉयलर या स्टील बाउल – वैक्स पिघलाने के लिए

कैंडल्स बनाने की विधि

वैक्स पिघलाएं: सबसे पहले एक बाउल में पानी उबालें और उसके ऊपर दूसरा बाउल रखें। उसमें वैक्स डालें ताकि वह धीरे-धीरे पिघल जाए। इसे डबल बॉयलर मेथड कहते हैं।

रंग और खुशबू मिलाएं: जब वैक्स पूरी तरह पिघल जाए, तो उसमें अपने पसंद के क्रेयॉन का टुकड़ा डालें। इससे कैंडल को खूबसूरत रंग मिलेगा। चाहें तो कुछ बूंदें एसेंशियल ऑयल की डालें ताकि कैंडल जलने पर हल्की खुशबू आए।

मोल्ड में डालें: अब अपने ग्लास जार या पेपर कप में कैंडल विक को बीच में खड़ा करें और धीरे-धीरे पिघला हुआ वैक्स उसमें डालें। इसे ठंडा होने दें ताकि वह सख्त होकर शेप ले ले।

लेयर कैंडल्स बनाएं: अगर आप मल्टीकलर कैंडल्स बनाना चाहें तो एक रंग डालने के बाद उसे थोड़ा जमने दें, फिर दूसरा रंग डालें। इस तरह खूबसूरत लेयर्ड कैंडल्स तैयार हो जाएंगी।

डेकोरेशन का टच दें: कैंडल ठंडी हो जाने के बाद उसके चारों ओर ग्लिटर, रिबन या मोती से सजावट करें। यह न केवल दिखने में सुंदर लगेगी बल्कि गिफ्ट के तौर पर भी इस्तेमाल की जा सकती है।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।

लेखक: (कीर्ति)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story