Wax Candles: फेस्टिवल सीजन के लिए बनाना है डेकोरेटिव मोमबत्ती? इन तरीकों से करें तैयार

Decorative Wax Candles: त्योहारों का सीजन आते ही घर को सजाने-संवारने की तैयारियां शुरू हो जाती हैं। लाइटिंग और सजावट के बीच मोमबत्तियां हमेशा खास अट्रैक्शन पैदा करती हैं। खासतौर पर डेकोरेटिव मोमबत्तियां न सिर्फ माहौल को रोशन करती हैं, बल्कि घर की खूबसूरती भी बढ़ा देती हैं।
बाजार में तरह-तरह की मोमबत्तियां आसानी से मिल जाती हैं, लेकिन उन्हें घर पर बनाना अलग ही मज़ा देता है। घर पर बनी डेकोरेटिव मोमबत्तियां किफायती, यूनिक और पर्सनल टच से भरी होती हैं। इन्हें बनाना भी बहुत आसान है।
घर पर बनाएं डेकोरेटिव कैंडल्स
कलरफुल वैक्स कैंडल: अगर आप मोमबत्ती को अट्रैक्टिव बनाना चाहते हैं तो वैक्स में फूड कलर या ऑयल बेस्ड कलर मिलाकर अलग-अलग शेड्स तैयार कर सकते हैं। चाहें तो दो से तीन रंग मिलाकर लेयर्ड कैंडल भी बनाई जा सकती है। इस तरह की मोमबत्तियां नवरात्रि, दशहरा और दिवाली के लिए बेहद खूबसूरत लगती हैं।
फ्लावर एम्बेडेड कैंडल: फूलों की खुशबू और खूबसूरती दोनों को मोमबत्ती में शामिल करना आसान है। इसके लिए पिघले वैक्स में सूखे फूल या पत्तियों को डालकर मोल्ड में सेट करें। जलने पर यह कैंडल न सिर्फ रोशनी देगी, बल्कि हल्की खुशबू से भी माहौल महका देगी।
अरोमा थेरेपी कैंडल: त्योहारों में घर को सुगंधित बनाना हो तो अरोमा कैंडल सबसे बेहतर विकल्प है। इसमें वैक्स के साथ एसेंशियल ऑयल जैसे लैवेंडर, रोज, जैस्मिन या सैंडलवुड की कुछ बूंदें डालकर कैंडल बनाई जाती है। इससे घर में पॉजिटिव एनर्जी भी बनी रहती है और स्ट्रेस कम होता है।
डेकोरेटिव जार कैंडल: पुराने जार या ग्लास कंटेनर का इस्तेमाल करके भी आकर्षक कैंडल तैयार की जा सकती है। वैक्स डालने से पहले जार को रंगीन रिबन, पेंट या ग्लिटर से सजाएं और फिर इसमें कैंडल सेट करें। यह सजावट के लिए भी बेहतरीन है और गिफ्टिंग के तौर पर भी इस्तेमाल की जा सकती है।
ग्लिटर कैंडल: अगर आपको फेस्टिवल डेकोरेशन में चमक पसंद है तो ग्लिटर कैंडल जरूर बनाएं। वैक्स पिघलाते समय उसमें हल्का ग्लिटर डालें या फिर कैंडल के बाहरी हिस्से पर ग्लिटर पाउडर चिपका दें। यह कैंडल जलने पर बेहद खूबसूरत दिखाई देती है और त्योहार का मजा दोगुना कर देती है।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।
