Corn Sandwich: स्वाद और पोषण से भरा कॉर्न सैंडविच सब करेंगे पसंद, नाश्ते के लिए 10 मिनट में करें तैयार

corn sandwich recipe in hindi
X

कॉर्न सैंडविच बनाने का आसान तरीका। 

Corn Sandwich: कॉर्न सैंडविच बेहद स्वादिष्ट और पौष्टिक होते हैं। नाश्ते में बनाकर आप इसे परोस सकते हैं। आइए जानते हैं कॉर्न सैंडविच बनाने की विधि।

Corn Sandwich: कॉर्न सैंडविच एक स्वादिष्ट और पौष्टिक स्नैक है जिसे बच्चे और बड़े दोनों ही बड़े चाव से खाते हैं। यह खासकर उन लोगों के लिए एक बेहतरीन विकल्प है जो कुछ जल्दी, हेल्दी और टेस्टी बनाना चाहते हैं। मकई के दानों का मीठा और कुरकुरा स्वाद जब ब्रेड और चीज़ के साथ मिलता है, तो यह एक अनोखा स्वाद देता है। आप इसे नाश्ते, टिफिन या हल्की भूख लगने पर झटपट बना सकते हैं।

यह सैंडविच बनाने में बेहद आसान है और इसमें इस्तेमाल होने वाली सामग्री भी आमतौर पर हर रसोई में मिल जाती है। इसमें हम उबले हुए कॉर्न, कुछ सब्जियाँ, मसाले और मेयोनीज़ या चीज़ का उपयोग करते हैं, जो इसे और भी क्रीमी और टेस्टी बना देते हैं। इस लेख में हम स्टेप बाय स्टेप इसकी विधि जानेंगे ताकि आप इसे घर पर आसानी से बना सकें।

कॉर्न सैंडविच बनाने के लिए सामग्री

स्वीट कॉर्न (उबले हुए) – 1 कप

शिमला मिर्च (बारीक कटी) – 1/4 कप

प्याज (बारीक कटा) – 1 छोटा

हरी मिर्च (वैकल्पिक) – 1 बारीक कटी

मेयोनीज़ या क्रीम – 2 टेबल स्पून

चीज़ (कद्दूकस किया हुआ) – 1/4 कप

नमक – स्वादानुसार

काली मिर्च – 1/4 टी स्पून

चिली फ्लेक्स – 1/4 टी स्पून

मिक्स्ड हर्ब्स (ऑरेगैनो आदि) – 1/4 टी स्पून

ब्रेड स्लाइस – 4 से 6

मक्खन – सेंकने के लिए

कॉर्न सैंडविच बनाने की विधि

स्टफिंग तैयार करें:

एक बाउल में उबले हुए स्वीट कॉर्न, बारीक कटी शिमला मिर्च, प्याज और हरी मिर्च डालें। अब इसमें मेयोनीज़ (या क्रीम), चीज़, नमक, काली मिर्च, चिली फ्लेक्स और मिक्स्ड हर्ब्स डालकर अच्छे से मिला लें। यह मिश्रण क्रीमी होना चाहिए ताकि ब्रेड में अच्छे से फैल सके।

सैंडविच बनाना:

ब्रेड स्लाइस लें और उस पर थोड़ा मक्खन लगाएँ। अब तैयार स्टफिंग को एक ब्रेड स्लाइस पर फैलाएँ और दूसरी स्लाइस से ढक दें। ऐसे ही बाकी ब्रेड स्लाइस भी तैयार करें।

सैंडविच को सेंकना:

अब एक तवा या सैंडविच मेकर गर्म करें। तवे पर थोड़ा मक्खन डालें और सैंडविच को दोनों ओर से सुनहरा और क्रिस्पी होने तक सेंकें। अगर आप चाहें तो इसे ग्रिल भी कर सकते हैं।

परोसने का तरीका:

तैयार सैंडविच को चटनी या टोमैटो सॉस के साथ गरमागरम परोसें। यह बच्चों के टिफिन के लिए भी एक बेहतरीन विकल्प है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story