Room Temperature: तेज ठंड की वजह से रूम में भी लग रही है सर्दी? बिना हीटर के इन तरीकों से आएगी गर्माहट

सर्दी में रूम का टेम्परेचर मेंटेन रखने के तरीके।
Room Temperature: कड़ाके की ठंड में सिर्फ बाहर ही नहीं, बल्कि घर के कमरे भी बर्फ जैसे ठंडे लगने लगते हैं। कई बार रजाई में घुसने के बाद भी ठिठुरन कम नहीं होती। हर समय हीटर चलाना न तो बिजली बिल के लिए सही है और न ही सेहत के लिए। ऐसे में सवाल उठता है क्या बिना हीटर के भी कमरे को गर्म रखा जा सकता है?
कुछ आसान और देसी तरीकों से आप अपने रूम में प्राकृतिक गर्माहट बनाए रख सकते हैं। ये उपाय न सिर्फ जेब पर हल्के हैं, बल्कि लंबे समय तक कारगर भी साबित होते हैं। आइए जानते हैं वो असरदार तरीके, जिनसे ठंड के मौसम में भी कमरा गर्म और आरामदायक रहेगा।
सर्दी में कमरा गर्म रखने के तरीके
दिन में धूप को कमरे में आने दें: धूप प्राकृतिक हीटर की तरह काम करती है। दिन के समय पर्दे और खिड़कियां खोल दें ताकि सूरज की रोशनी सीधे कमरे में आए। धूप से कमरे की दीवारें और फर्श गर्म हो जाते हैं, जो देर शाम तक हल्की गर्माहट बनाए रखते हैं। शाम होते ही पर्दे बंद कर दें, ताकि गर्मी बाहर न जाए।
मोटे पर्दे और कालीन का इस्तेमाल करें: पतले पर्दे ठंड को रोक नहीं पाते। सर्दियों में मोटे या थर्मल पर्दे लगाएं, जिससे बाहर की ठंडी हवा अंदर न आए। फर्श पर कालीन, दरी या रग बिछाने से नीचे से आने वाली ठंड रुक जाती है और कमरे का तापमान थोड़ा बढ़ जाता है।
दरवाजों और खिड़कियों की दरारें बंद करें: छोटी-छोटी दरारें भी कमरे की गर्माहट बाहर निकाल देती हैं। दरवाजों के नीचे रोल किया हुआ तौलिया या डोर ड्राफ्ट स्टॉपर रखें। खिड़कियों की दरारों को टेप या मोटे कपड़े से कवर करें। इससे ठंडी हवा अंदर आने से रुकेगी।
सही लाइटिंग से भी मिलती है गर्मी: पुराने जमाने के बल्ब हल्की गर्मी पैदा करते हैं। अगर संभव हो तो शाम के समय कुछ देर के लिए पीले रंग की लाइट का इस्तेमाल करें। इससे न सिर्फ कमरा थोड़ा गर्म महसूस होगा, बल्कि माहौल भी आरामदायक बनेगा।
बेड और बैठने की जगह को स्मार्ट बनाएं: रजाई, कंबल और ऊनी कवर का सही इस्तेमाल बेहद जरूरी है। बेड के नीचे लकड़ी का तख्त या मोटा गद्दा ठंड को ऊपर आने से रोकता है। सोफे या कुर्सी पर ऊनी थ्रो या कंबल डालने से बैठते ही गर्माहट महसूस होती है।
कमरे में नमी और हवा का संतुलन रखें: बहुत ज्यादा नमी या खुली हवा ठंड बढ़ा देती है। रात में खिड़कियां पूरी तरह बंद रखें और दिन में थोड़ी देर वेंटिलेशन करें। इससे ठंडी हवा जमा नहीं होती और कमरा ज्यादा सर्द महसूस नहीं होता।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।
