Gardening Tips: सर्दियों में गार्डन को हरा-भरा बनाना है? इन फूल-पौधों से पाएं हरियाली

Gardening Tips: सर्दियों का मौसम सिर्फ ठंड और धुंध नहीं लाता, बल्कि अपने साथ रंग-बिरंगे फूलों की खूबसूरती भी लेकर आता है। इस मौसम में कई ऐसे पौधे खिलते हैं जो गार्डन की रौनक बढ़ा देते हैं और घर के माहौल को बिल्कुल फ्रेश और पॉज़िटिव बना देते हैं। अगर आप चाहते हैं कि आपका गार्डन पूरे विंटर सीजन में चमके और हर आने-जाने वाला उसकी तारीफ करता न थके, तो कुछ खास सर्दियों वाले फूल-पौधे ज़रूर लगाने चाहिए।
विंटर सीजन में उगने वाले ये फूल आसान देखभाल में भी खिल उठते हैं और ठंडे तापमान में लंबे समय तक टिके रहते हैं। इन पौधों की खासियत यह है कि ये कम धूप और कम पानी में भी खूबसूरती बिखेरते हैं।
सर्दियों में लगाने के लिए बेस्ट पौधे
गेंदा: गेंदा सर्दियों का सबसे ज्यादा लगाया जाने वाला फूल है। इसे उगाना आसान है और यह कम देखभाल में भी खूब खिलता है। इसके पीले और ऑरेंज रंग न सिर्फ गार्डन को चमक देते हैं बल्कि त्योहार और साज-सज्जा में भी काम आते हैं।
पेटूनिया: पेटूनिया रंगों की एक शानदार रेंज में मिलता है गुलाबी, सफेद, बैंगनी और रेड। इसे धूप पसंद है लेकिन ठंडी हवा में भी यह खूब खिलता है। लटकने वाले गमलों में पेटूनिया बेहद सुंदर दिखता है।
डहलिया: डहलिया बड़े, आकर्षक और बेहद खूबसूरत फूलों वाला पौधा है। सर्दियों में यह गार्डन की शान बन जाता है। रंग और आकार की विविधता के कारण यह किसी भी कोने को तुरंत ध्यान आकर्षित करने वाला बना देता है।
पैंसी: पैंसी की मुस्कुराती-सी पंखुड़ियां सर्दियों में गार्डन को अनोखा लुक देती हैं। ठंडे मौसम में ये खूब खिलते हैं और गमलों से लेकर बॉर्डर लाइन तक हर जगह उपयुक्त हैं।
गुलाब: सर्दियों में गुलाब का खिलना एक अलग ही सुंदरता लाता है। रोज़ प्लांट को हल्की धूप और नियमित पानी की जरूरत होती है। इसके रंग-बिरंगे फूल पूरे बगीचे में ताजगी भर देते हैं।
स्नैपड्रैगन: सीधे खड़े होने वाले ये फूल गार्डन में वर्टिकल ब्यूटी जोड़ते हैं। इनके फूल कई चमकीले रंगों में आते हैं और ठंडे मौसम में लंबे समय तक टिकते हैं।
जेरैनियम: कम पानी में भी आसानी से उगने वाला यह पौधा सर्दियों का बढ़िया विकल्प है। इसकी खुशबू हल्की और बेहद आकर्षक होती है।
(Disclaimer: इस आर्टिकल में दी गई सामग्री सिर्फ जानकारी के लिए है। हरिभूमि इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी सलाह या सुझाव को अमल में लेने से पहले किसी विशेषज्ञ/डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।)
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।
