ब्यूटी अलर्ट: आईलाइनर खरीदते समय न करें ये 7 गलतियां, नहीं तो हो सकती है आंखों को गंभीर हानि

आईलाइनर खरीदने से पहले इन बातों को ध्यान में रखें
X

केमिकल वाले आईलाइनर से बनाएं दूरी (Image: Grok) 

आईलाइनर आंखों की खूबसूरती को बढ़ाता है, लेकिन अगर उसमें मौजूद केमिकल्स की जांच न की जाए तो वह आंखों को नुकसान पहुंचा सकता है। जानिए सुरक्षित आईलाइनर की सही पहचान।

आईलाइनर सिर्फ मेकअप नहीं, आपकी आंखों की सुरक्षा से भी जुड़ा है। एक स्ट्रोक से आंखों को डिफाइन करने वाला यह प्रोडक्ट अगर सही तरीके से न चुना जाए, तो आपकी खूबसूरती पर भारी पड़ सकता है। अगर आप भी आईलाइनर खरीदते वक्त सिर्फ ब्रांड या पैकेजिंग देखकर फैसला करते हैं, तो ये आदत बदलने का समय आ गया है।

1. लेबल ध्यान से पढ़ें, ये सामग्री हो सकती है नुकसानदायक

आईलाइनर खरीदने से पहले उसका इन्ग्रीडिएंट लिस्ट जरूर देखें। अगर उसमें पैराबेन, सल्फेट, लेड (सीसा), या प्रिज़र्वेटिव हैं, तो ये आंखों की त्वचा को एलर्जिक बना सकते हैं। ये केमिकल लंबे समय तक इस्तेमाल से जलन, खुजली या ड्रायनेस पैदा कर सकते हैं।

Tip: अगर इंग्रीडिएंट्स स्पष्ट नहीं लिखे हैं, तो वह प्रोडक्ट शक के घेरे में आता है।

2. बहुत गहरा और लॉन्ग-लास्टिंग? हो सकता है खतरे की घंटी

24-घंटे टिकने का दावा करने वाले आईलाइनर आमतौर पर आर्टिफिशियल डाई और सिंथेटिक केमिकल्स से बने होते हैं। ज़रूरत से ज़्यादा चमकीला या स्मज-प्रूफ आईलाइनर, आपकी आंखों में इरिटेशन या रिएक्शन कर सकता है।

3. आईलाइनर की गंध से पहचानें उसकी गुणवत्ता

अगर प्रोडक्ट से तेज़, तीखी या कैमिकल जैसी गंध आ रही है, तो वह नैचुरल नहीं हो सकता। असली और हर्बल आईलाइनर में हल्की या कोई गंध नहीं होती।

4. ब्रांड की साख और सर्टिफिकेशन जरूरी

हमेशा डर्मेटोलॉजिस्ट टेस्टेड, आयुर्वेदिक या सर्टिफाइड प्रोडक्ट को प्राथमिकता दें। इससे न सिर्फ आंखों की सुरक्षा मिलती है बल्कि ब्रांड की प्रामाणिकता भी साबित होती है।

Tip: एफडीए स्वीकृत, आईएसओ, या आयुष प्रमाणित जैसे प्रमाणपत्र देखें।

5. हर्बल और नैचुरल विकल्प चुनें

अब मार्केट में एलोवेरा, कोको बटर, टी ट्री ऑयल, और कैस्टर ऑयल बेस्ड आईलाइनर उपलब्ध हैं जो आंखों के लिए कोमल होते हैं और केमिकल-फ्री भी।

6. यूजर रिव्यू भी खोल सकते हैं आंखें

ऑनलाइन शॉपिंग करते वक्त प्रोडक्ट रिव्यू और रेटिंग जरूर पढ़ें। कई बार यूज़र्स जलन, लालिमा या अन्य एलर्जी के अनुभव शेयर करते हैं जो आपको बड़ा नुकसान उठाने से बचा सकते हैं।

7. अगर जलन या खुजली हो, तो तुरंत रोकें इस्तेमाल

आईलाइनर लगाने के बाद अगर आंखों में जलन, खुजली या रैशेज़ हों तो तुरंत चेहरा धोएं और डॉक्टरी सलाह लें। कई बार लगातार इस्तेमाल से समस्या स्थायी भी हो सकती है।

खास बात: आईलाइनर सुंदरता के साथ सुरक्षा भी दे, तभी बेहतर है। आईलाइनर पर्सनैलिटी और ब्यूटी को उभारता है, लेकिन आंखों की सुरक्षा से समझौता नहीं किया जा सकता। जब भी आईलाइनर खरीदें, तो पैकेजिंग नहीं, बल्कि सामग्री, सर्टिफिकेशन और यूज़र फीडबैक को ध्यान में रखें।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story