Money Plant: कांच के जार में उगा लें मनी प्लांट की बेल, बालकनी की बढ़ेगी खूबसूरती

money plant in a glass jar
X
कांच के जार में मनी प्लांट लगाने के टिप्स।
Money Plant: आप अगर घर में मनी प्लांट उगाना चाहते हैं तो ये कोई मुश्किल काम नहीं है। आसान तरीके से आप अपना गार्डनिंग का शौक पूरा कर सकते हैं।

Money Plant: आजकल घर की सजावट में पौधों की भूमिका तेजी से बढ़ रही है। खासकर मनी प्लांट जैसे इनडोर प्लांट्स न केवल हरियाली लाते हैं, बल्कि पॉजिटिव एनर्जी और प्रॉस्पेरिटी का भी प्रतीक माने जाते हैं। अगर आप अपने घर या बालकनी की खूबसूरती बढ़ाना चाहते हैं, तो मनी प्लांट को कांच के जार में उगाना एक बेहद स्टाइलिश और आसान तरीका है।

मनी प्लांट न सिर्फ कम देखभाल में फलता-फूलता है, बल्कि इसे किसी खास मिट्टी या बड़े गमले की ज़रूरत भी नहीं होती। आप इसे खाली पड़े कांच के जार, बोतल या ग्लास कंटेनर में पानी के साथ सजाकर घर के कोने-कोने को हरा-भरा बना सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे लगाएं मनी प्लांट कांच के जार में और कैसे रखें इसका ध्यान।

कांच के जार में कैसे उगाएं मनी प्लांट?

कोई भी ट्रांसपरेंट कांच का जार लें, जैसे अचार का पुराना जार, ग्लास बाउल या वॉटर बॉटल। जार में साफ फिल्टर किया हुआ पानी डालें। क्लोरीन युक्त पानी हो तो उसे कुछ घंटों तक खुला छोड़ दें। मनी प्लांट की एक 6-8 इंच लंबी हेल्दी कटिंग लें। ध्यान दें कि उसमें 2-3 नोड्स हों।

कटिंग को इस तरह रखें कि नोड वाला हिस्सा पानी में डूबा रहे, क्योंकि वहीं से जड़ें निकलती हैं। जार को ऐसी जगह रखें जहां बेल पर सीधी धूप न पड़ती हो। जैसे बालकनी, खिड़की या ड्रॉइंग रूम।

मनी प्लांट का कैसे ध्यान रखें?

मनी प्लांट की केयर के लिए हर 7-10 दिन में पानी बदल दें, ताकि मच्छर और बैक्टीरिया न पनपें। जार को कभी-कभी धो लें ताकि शैवाल जमा न हो। अगर पानी में से स्मैल आने लगे, तो तुरंत बदल दें। चाहें तो पानी में थोड़ी मात्रा में लिक्विड फर्टिलाइज़र मिला सकते हैं।

मनी प्लांट लगाने के फायदे

  • यह घर की सजावट को नेचुरल टच देता है।
  • मनी प्लांट हवा को शुद्ध करता है और नेगेटिव एनर्जी को कम करता है।
  • फेंग शुई और वास्तु में इसे धन और समृद्धि का प्रतीक माना गया है।
  • मनी प्लांट को मेंटेन करना आसान है और मिट्टी की कोई ज़रूरत नहीं।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story