How to Get Rid of Mosquito: मच्छरों की वजह से रातभर नहीं सो पाते हैं? 5 ट्रिक्स से दूर होगी परेशानी

मच्छर भगाने के घरेलू उपाय।
How to Get Rid of Mosquito: बारिश हो या गर्मी, मच्छरों का आतंक हर घर की आम समस्या बन चुका है। कभी नींद में खलल डालते हैं, तो कभी डेंगू-मलेरिया जैसी बीमारियों की वजह बनते हैं। बाजार में मौजूद केमिकल वाले मॉस्किटो रिपेलेंट्स से थोड़ी राहत तो मिलती है, लेकिन इनके लंबे इस्तेमाल से सेहत पर असर पड़ सकता है।
ऐसे में लोग अब प्राकृतिक और सुरक्षित विकल्पों की तलाश कर रहे हैं। अच्छी बात ये है कि मच्छर भगाने के लिए कई घरेलू नुस्खे मौजूद हैं, जो न सस्ते हैं, न ही साइड इफेक्ट वाले। इन आसान और असरदार उपायों को अपनाकर घर को मच्छर मुक्त बनाया जा सकता है वो भी बिना किसी केमिकल के।
मच्छरों को भगाने के आसान ट्रिक्स
नीम और नारियल तेल का मिश्रण
नीम तेल में एंटी-बैक्टीरियल और मच्छर भगाने वाले गुण होते हैं। नारियल तेल में मिलाकर इसे त्वचा पर लगाने से मच्छर पास नहीं फटकते। यह एक प्राकृतिक मॉस्किटो रिपेलेंट की तरह काम करता है और साइड इफेक्ट से भी बचाता है। खासतौर पर सोने से पहले इसे हाथ-पैर पर लगाने से मच्छर रातभर दूर रहते हैं।
लहसुन का स्प्रे
लहसुन की तेज़ गंध मच्छरों को पसंद नहीं होती। कुछ लहसुन की कलियां पानी में उबालें और ठंडा होने के बाद इस पानी को स्प्रे बोतल में भरकर घर के कोनों और दरवाजों पर छिड़क दें। इसकी खुशबू थोड़ी तेज़ हो सकती है, लेकिन मच्छरों को दूर भगाने में बेहद असरदार होती है।
कपूर जलाना
कपूर (camphor) जलाने से निकलने वाली गंध मच्छरों को दूर भगाने में मदद करती है। एक छोटे कटोरे में कपूर जलाकर कमरे में रखें और कुछ समय के लिए दरवाजा बंद कर दें। यह उपाय खासतौर पर रात के समय असरदार होता है और हवा को भी शुद्ध करता है।
नींबू में लौंग लगाकर रखना
एक नींबू को दो टुकड़ों में काटें और उसमें 4–5 लौंग गाड़ दें। इसे कमरे या खिड़की के पास रखें। नींबू और लौंग की मिली-जुली खुशबू मच्छरों को दूर रखने में मदद करती है। यह तरीका प्राकृतिक होने के साथ-साथ घर की हवा को ताज़ा भी बनाता है।
बेसिल (तुलसी) के पौधे लगाएं
तुलसी का पौधा न केवल धार्मिक दृष्टि से पवित्र माना जाता है, बल्कि यह मच्छर भगाने में भी असरदार है। तुलसी से निकलने वाली खुशबू मच्छरों को पास नहीं आने देती। घर की खिड़की, बालकनी या कमरे के कोनों में तुलसी का पौधा लगाने से मच्छरों की एंट्री रोकी जा सकती है।