Cockroaches Problem: किचन में कॉकरोच देखकर बढ़ गई है टेंशन! इन घरेलू नुस्खों से सब होंगे गायब

घर में कॉकरोच का आतंक मिटाने के टिप्स।
Cockroaches Problem: किचन में कॉकरोच दिखना सिर्फ गंदगी का संकेत नहीं, बल्कि हेल्थ के लिए भी बड़ा खतरा है। ये छोटे-छोटे कीड़े खाने-पीने की चीज़ों को खराब करने के साथ कई तरह के इंफेक्शन भी फैलाते हैं। खासकर नमी वाले और गर्म जगहों पर ये बहुत तेजी से फैलते हैं, इसलिए इन्हें समय रहते कंट्रोल करना बेहद जरूरी हो जाता है।
अगर आप महंगे कीटनाशकों से परेशान हो चुके हैं या किसी सुरक्षित और घरेलू तरीके से छुटकारा पाना चाहते हैं, तो ये नुस्खे आपके लिए परफेक्ट हैं। जानते हैं वो 5 घरेलू उपाय जो आपके किचन को पूरी तरह कॉकरोच-फ्री बना सकते हैं।
किचन से कॉकरोच दूर भगाने के नुस्खे
बेकिंग सोडा और चीनी का मिश्रण: बेकिंग सोडा और चीनी बराबर मात्रा में मिलाएं और किचन के कोनों में छिड़क दें। चीनी की महक से कॉकरोच आकर्षित होते हैं और बेकिंग सोडा उनके शरीर में गैस बनाकर उन्हें खत्म कर देता है। यह तरीका बेहद आसान और प्रभावी है।
नींबू का रस और पानी का स्प्रे: नींबू में मौजूद साइट्रिक एसिड कॉकरोच को दूर भगाता है। एक स्प्रे बोतल में नींबू का रस और पानी मिलाकर किचन की सतहों, सिंक और कोनों में छिड़कें। इसकी महक कॉकरोच को पसंद नहीं आती और धीरे-धीरे वे उस जगह से गायब होने लगते हैं।
सिरका और पानी का घोल: सिरका एक नेचुरल कीट-रोधी एजेंट है। सिरका और पानी मिलाकर रोजाना किचन स्लैब और गैस के आसपास साफ करें। इससे कॉकरोच के साथ-साथ उनकी बदबू और फैलने वाली गंदगी भी दूर रहती है। यह तरीका बेहद सुरक्षित और केमिकल-फ्री है।
तेज पत्ते के पाउडर का इस्तेमाल: कॉकरोच तेज पत्ते की तेज खुशबू से दूर भागते हैं। तेज पत्ते को पीसकर पाउडर बना लें और किचन के उन कोनों में डालें जहां कॉकरोच ज्यादा दिखाई देते हैं। यह तरीका प्राकृतिक होने के साथ बच्चों और पालतू जानवरों के लिए भी सुरक्षित है।
कपूर और गरम पानी का उपाय: कपूर की गंध कीटों को दूर भगाने में बहुत प्रभावी होती है। कपूर को गर्म पानी में डालकर उसके छींटे या भाप को किचन के कोनों तक पहुंचाएं। इससे कॉकरोच भागने लगते हैं और दोबारा आने से डरते हैं। यह घरेलू तरीका लंबे समय तक असरदार रहता है।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।
